22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम पर केस दर्ज, पार्टी को भी जारी किया गया नोटिस

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के खिलाफ दलबदल का मामला दर्ज कर लिया गया है. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी.

रांची : झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम को बागी होकर राजमहल लोकसीट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ना भारी पड़ गया है. उनके खिलाफ स्पीकर न्याधीकरण में संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही झामुमो को भी इस संबंध में नोटस जारी किया गया है. लोबिन बोरियो से विधायक हैं. शिबू सोरेन ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराया था.

पक्ष रखने के लिए 5 जुलाई तक का दिया गया समय

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने झामुमो विधायक लोबिन हेब्रम के खिलाफ दलबदल का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए 5 जुलाई तक समय दिया गया है. इस तारीख के भीतर दोनों पक्षों को अपना जवाब दाखिल करना होगा. इसके बाद केस की सुनवाई स्पीकर न्याधीकरण में होगी.

राजमहल लोकसभा सीट से बोगी होकर लड़ा था चुनाव

लोबिन हेंब्रम ने लोकसभा चुनाव 2024 में बागी होकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गये थे. झामुमो ने उन्हें अपना नाम वापस लेने के लिए बार बार आग्रह किया लेकिन वे नहीं मानें. जिसके बाद पार्टी सुप्रीमो ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वह अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरे स्थान पर थे.

झामुमो पहले ही कर चुका पार्टी से निष्काषित

बागी होकर चुनाव लड़ने की वजह से झामुमो ने लोबिन हेंब्रम के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था. पार्टी ने उन्हें गठबंधन धर्म के विपरीत कार्य करने की बात कहकर 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.

लंबे समय से पार्टी से चल रहे थे नाराज

ज्ञात हो कि लोबिन लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. वे कई बार झामुमो के खिलाफ ही मोर्चा खोल चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने चंपाई सोरेन सरकार का समर्थन नहीं किया था. हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं के मनाने पर उन्होंने समर्थन दे दिया था.

Also Read: झारखंड : झामुमो विधायक समीर मोहंती की चिट्ठी मामले में बाबूलाल मरांडी ने की फॉरेंसिक जांच की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें