रांची : झारखंड के पूर्व सीएम व झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन मंगलवार को चेन्नई रवाना हो गए हैं. उनके साथ झारखंड के सीएम व उनके पुत्र हेमंत सोरेन भी हैं. ये चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई गए हैं. बताया जा रहा है कि रेगुलर चेकअप के लिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन को चेन्नई ले जाया गया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों अस्वस्थ होने पर उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. इसके बाद स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी.
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन मेदांता में हुए थे एडमिट
पिछले दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद आनन-फानन में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद कई लोग उनसे मिलने पहुंचे थे. रांची के मेदांता में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी. मेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. डॉ अमित कुमार उनका इलाज कर रहे थे. सीएम हेमंत सोरेन ने भी उनसे जाकर मुलाकात की थी और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. धीरे-धीरे वे स्वस्थ हुए. इसके बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी गयी थी.
Also Read: झारखंड : शंकर ज्वेलर्स से 65 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, ज्वेलरी बरामद, 3 गिरफ्तार
2020 में कोरोना संक्रमित हो गए थे गुरुजी
आपको बता दें कि वर्ष 2020 में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित हो गए थे. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर इन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमित शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद डॉक्टरों के परामर्श पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था. इसके बाद वे स्वस्थ होकर रांची लौटे थे.
Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 : ईवीएम से 27 फरवरी को होगी वोटिंग, वीवीपैट से किए जाएंगे रिकॉर्ड