12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ईडी के विरोध में जेएमएम का प्रदर्शन, सीएम हेमंत सोरेन को लगातार समन भेजे जाने पर जताया आक्रोश

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को लगातार समन भेजे जाने पर जेएमएम कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हैं. रविवार को बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता एकजुट हुए और राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इधर सीएम हेमंत सोरेन 10वें समन के बाद अचानक दिल्ली चले गए.

JMM Protest Against ED: ईडी के खिलाफ झामुमो का प्रदर्शन लगातार जारी है. रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इससे पहले शनिवार को दुमका बंद कराया गया. वहीं शनिवार शाम में रांची में झामुमो ने मशाल जुलूस निकाल कर ईडी का विरोध किया. रविवार को राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन से पहले सभी कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटे, फिर कचहरी चौक होते हुए राजभवन जाकर धरना-प्रदर्शन किया. मालूम हो कि जमीन घोटाला मामले में 27 जनवरी को ईडी ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा. लगातार सीएम को समन भेजे जाने पर झामुमो ने आक्रोश जताया है. इधर, सीएम हेमंत सोरेन ईडी के 10वें समन के बाद अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

झामुमो ने रांची में मशाल जुलूस निकाला

धरना- प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर झामुमो ने रांची में मशाल जुलूस निकाला. झामुमो जिला समिति के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड सरकार एवं उसके मुखिया हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है. इस कारण झामुमो कार्यकर्ताओं में घोर आक्रोश है. शनिवार की शाम जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम के नेतृत्व में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. इसमें ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मशाल जुलूस में जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता, केन्द्रीय सदस्य समनुर मंसूरी, चिंतामणि सांगा, अश्विनी शर्मा, जनक नायक, बीरू साहू, कलाम आजाद, सुजीत उपाध्याय, अरविंद सिंह देवल, आफताब आलम, रामशरण तिर्की, डाॅ तालकेश्वर महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

ईडी के विरोध में झामुमो ने कराया दुमका बाजार बंद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ की जा रही ईडी की कार्रवाई के विरोध में झामुमो कार्यकर्ता शनिवार को सड़क पर उतर आये और उन्होंने दुमका बाजार बंद करा दिया. झामुमो कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लेकर मोटरसाइकिल व पैदल शहर के सभी इलाकों में घूम-घूम कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने में लगे रहे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र के इशारे पर ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपमानित करना बंद करे. एक मुख्यमंत्री को बार-बार समन देकर परेशान किया जा रहा है. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपमानित और प्रताड़ित किया जाना बंद नहीं किया गया, तो हमलोग चक्का जाम करेंगे. रेल रोकेंगे- रोड जाम करेंगे. आर्थिक नाकेबंदी करेंगे.

Also Read: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का 10वां समन, फिर कहा- आप नहीं आएंगे, तो हम आएंगे
Also Read: गणतंत्र दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया युवा शक्ति का आह्वान, कहा- बेरोजगारी खत्म करना हमारी सरकार का संकल्प

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें