झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रविवार को दिल्ली में हुई शपथ ग्रहण में झारखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झारखंड को मंत्री मंडल में उचित हिस्सेदारी नहीं मिली. उन्होंने रांची सांसद संजय सेठ के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे सांसद को मंत्री बनाया गया जिन्होंने बंद पड़ी एचईसी पर एक सवाल नहीं उठाया.
बीजेपी पर लगाया आजसू की अनदेखी का आरोप
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर आजसू की अनदेखी व अनादर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक-एक पार्टी के सांसदों को मंत्री पद दिया गया लेकिन आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी को मंत्री पद से वंचित रखा गया. उन्होंने कहा कि आजसू बीजेपी का पुराना सहयोगी है, स्थानीय पार्टी है लेकिन उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया.
बीजेपी के अंदर सब ठीक नहीं है : सुप्रियो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड बीजेपी के बड़े नेता शपथ ग्रहण से खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि रविवार को सिर्फ सांकेतिक उत्सव मनाया गया. उन्होंने कहा बीजेपी के रांची कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. किसी प्रदेश नेता की उपस्थति नहीं थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 240 सांसदों में से मात्र 115 सांसद बीजेपी के हैं, बाकी दूसरे दलों से आए हैं.
झारखंड को मिले सम्मान : झामुमो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुल 7 जगह खाली है. उन्होंने बीजेपी से मांग करते हुए कहा कि इन 7 पदों में से एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार झारखंड को और मिलना चाहिए. आपको बता दें कि रविवार को हुए मोदी मंत्रिमंडल में कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली है. इनमें झारखंड से कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है वहीं रांची सांसद को राज्यमंत्री बनाया गया है.
Also Read : कल्पना सोरेन आज शाम 5 बजे लेंगी विधानसभा की सदस्यता की शपथ