11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 को रांची में होगी झामुमो की न्याय उलगुलान रैली, जुटेंगे ‘इंडिया गठबंधन’ के नेता

मुंबई और दिल्ली की तरह रांची में भी झामुमो ‘न्याय उलगुलान रैली’ का आयोजन करेगा.

मुंबई और दिल्ली की तरह रांची में भी झामुमो ‘न्याय उलगुलान रैली’ का आयोजन करेगा. इसमें ‘इंडिया गठबंधन’ के तमाम बड़े नेता जुटेंगे. धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित होनेवाली इस रैली के साथ ही हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ पंचायतों में चल रही ‘न्याय यात्रा’ का समापन भी होगा. यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में लिया गया. इस बैठक में कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रैली के आयोजन की पुष्टि की. कहा कि इस रैली में ‘इंडिया गठबंधन’ के तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को बुलाया जायेगा. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि विधायक दल की बैठक में गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन की उम्मीदवारी पर भी मुहर लगी है. वह गांडेय से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करेंगी. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि बैठक में सभी विधायकों को कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में ‘इंडिया गठबंधन’ के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करायें. इसके लिए उन्हें प्रत्याशियों को हर प्रकार का सहयोग देना है. बताया गया कि ‘न्याय उलगुलान रैली’ में विधायक अपने-अपने समर्थकों के साथ जुटेंगे. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रांची लाने की जवाबदेही भी दी गयी है. बैठक में दुमका से प्रत्याशी व विधायक नलिन सोरेन, गिरिडीह से प्रत्याशी व विधायक मथुरा महतो समेत सभी विधायक मौजूद थे. झामुमो विधायकों में लोबिन हेंब्रम व चमरा लिंडा नहीं आये थे. बैठक का का संचालन पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने किया.

ऐसी रैली होगी, जो पहले कभी नहीं हुई :

बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा : यह ऐसी ऐतिहासिक रैली होगी, जो पहले कभी रांची में न हुई है और न ही आनेवाले समय में होगी. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ यह आक्रोशित लोगों की रैली होगी, जिसमें पूरे भारतवर्ष से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जायेगा. यह न्याय उलगुलान होगा. एक-एक वोट भाजपा पर चोट होगा. वहीं कल्पना सोरेन ने कहा : हेमंतजी अभी जेल में हैं. आपकी ताकत से ही वह मजबूती के साथ संघर्ष कर रहे हैं. यही ताकत रैली और चुनाव में भी दिखनी चाहिए.

झामुमो ने कहा – अब भी वक्त है, लोहरदगा में झामुमो को लड़ने दिया जाये :

गठबंधन के तहत लोहरदगा सीट पर कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है. झामुमो के विधायक चमरा लिंडा यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. उनकी नाराजगी शुक्रवार को तब देखने को मिली, जब वह विधायक दल की बैठक में आये ही नहीं. इस बाबत पूछने पर पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा : अब भी वक्त है. लोहरदगा में झामुमो को लड़ने देना चाहिए. कांग्रेस को यह प्रस्ताव पुन: दिया गया है कि वे अपने प्रत्याशी को वापस लेकर झामुमो के प्रत्याशी को लड़ने दें, ताकि यहां ‘इंडिया गठबंधन’ की जीत सुनिश्चित हो सके. कांग्रेस ने राजद को केवल पलामू सीट दी है. चतरा सीट नहीं दिये जाने पर राजद के नेताओं ने नाराजगी जतायी है. इस पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि राजद हठधर्मिता छोड़े. चुनाव जीत के लिए लड़े, सीट के लिए नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें