20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC Mains: जेपीएससी मेंस की परीक्षा 22 जून से, रांची में बनाए गए 14 परीक्षा केंद्र, 24 जून की रात 8 बजे तक निषेधाज्ञा लागू

JPSC Mains: जेपीएससी मेंस की परीक्षा 22 जून से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 24 जून तक होगी. इसके लिए रांची में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 24 जून की रात 8 बजे तक परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी है.

JPSC Mains: रांची-जेपीएससी मेंस (लिखित) की परीक्षा 22 जून से शुरू हो रही है. 24 जून तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए रांची में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गया है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लगायी गयी है. 22 से 24 जून की रात आठ बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी.

जेपीएससी मेंस की परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 14 केंद्र
जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (विज्ञापन संख्या-01/2024) दिनांक 22 जून से 24 जून तक होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगी. इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था को लेकर रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा-144
परीक्षा से जुड़े छात्र, उनके अभिभावक एवं असामाजिक तत्व परीक्षा केंद्रों पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं. इस आशंका को देखते हुए रांची के अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा दंप्रसं की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है.

22 से 24 जून की रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी निषेधाज्ञा
धारा-144 के तहत इन पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह निषेधाज्ञा 22, 23 एवं 24 जून की सुबह 07 बजे से रात 08 बजे तक प्रभावी रहेगी.

  1. पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों तथा सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर)
  2. किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करना.
  3. किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोडकर).
  4. किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर) किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना.

परीक्षा केंद्रों के नाम

  1. सेंट एन्नी गर्ल्स हाईस्कूल, पुरुलिया रोड, रांची
  2. सेंट जॉन्स हाईस्कूल, कर्बला टैंक रोड, लोअर बाजार, रांची
  3. सेंट जेवियर्स कॉलेज, इंटरमीडिएट सेक्शन, डॉ कामिल बुल्के पथ, रांची
  4. उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाईस्कूल, डॉ कामिल बुल्के पथ, रांची
  5. सेंट एन्नी इंटरमीडिएट कॉलेज, डॉ कामिल बुल्के पथ, रांची
  6. सेंट अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज, डॉ कामिल बुल्के पथ, रांची
  7. अनीता गर्ल्स हाईस्कूल, कांके, रांची
  8. सेंट मार्ग्रेट गर्ल्स हाईस्कूल, चर्च रोड, रांची
  9. डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-03, धुर्वा, रांची
  10. सेंट्रल एकेडमी, बरियातू रोड, रांची
  11. कार्मेल गर्ल्स हाईस्कूल, सामलौंग, नामकुम, रांची
  12. सेंट अलोइस हाईस्कूल, डॉ कामिल बुल्के पथ, पुरुलिया रोड, रांची
  13. सेंट कुलदीप हाईस्कूल, हरमू, रांची
  14. प्रभात तारा हाईस्कूल, जगन्नाथपुर, नियर जेसीए स्टेडियम, धुर्वा, रांची

Also Read: JPSC Mains Exam 2024 कल से शुरू, परीक्षा सेंटर जानें से पहले साथ रख लें ये जरूरी चीजें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें