JSSC CGL 2023 Paper Leak in Jharkhand Assembly Budget Session: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की शुरुआत हंगामेदार रही. झारखंड स्टाफ सर्विस कमीशन कॉमन ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2023 (JSSC CGL 2023) के पेपर लीक के मुद्दे पर सदन शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने सीजीएल पेपर लीक मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग पर हंगामा किया. हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 4981 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया.
JSSC CGL 2023 पर बोले अमर बाउरी: मामला गंभीर, छात्र सड़क पर
झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है. छात्र सड़क पर उतर गए हैं. जेएसएससी-सीजीएल 2023 के प्रश्न पत्र लाखों रुपए में बिके हैं. सरकार को इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए. वहीं, कांग्रेस के नेता प्रदीप यादव ने भी कहा कि जेएसएससी-सीजीएल 2023 का पेपर लीक होना गंभीर मामला है. साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों में प्रश्न पत्र लीक होने का मामला भी जोड़ दिया.
Also Read : JSSC Chairman Resigns: जेएसएससी के चेयरमैन नीरज सिन्हा ने दिया इस्तीफा, बताया ये कारण
बुलडोजर बाबा के राज में भी लीक हुआ प्रश्न पत्र : प्रदीप यादव
प्रदीप यादव ने कहा कि सिर्फ झारखंड में ही प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जेएसएससी-सीजीएल 2023 का प्रश्न पत्र लीक हुआ है, यह सचमुच गंभीर मामला है. लेकिन, अब तक 43 प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बुलडोजर बाबा के राज में उत्तर प्रदेश में पुलिस बहाली की परीक्षा का भी प्रश्न पत्र लीक हुआ था.
जहां भी प्रश्न पत्र लीक हुए हैं, सभी की जांच होनी चाहिए
कांग्रेस विधायक ने कहा कि सिर्फ झारखंड के पेपर लीक के मामले की ही नहीं, देश में जहां-जहां प्रश्न पत्र लीक हुए हैं, सभी की जांच होनी चाहिए. इसके बाद विधानसभा के पिछले सत्र से वर्तमान सत्र तक के दौरान जितने लोगों का निधन हुआ है, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए स्पीकर ने सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सदन में शोक प्रस्ताव के दौरान सदन में शांति बनी रही.
Also Read : जेएसएससी : सहायक आचार्य परीक्षा के विज्ञापन में संशोधन
28 जनवरी को हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र हुआ था लीक
शोक प्रकाश के बाद जब सदन का कामकाज शुरू हुआ, तो फिर से विपक्षी दलों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 4,981 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. बता दें कि झारखंड में 28 जनवरी 2024 को लंबे अरसे बाद जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा हुई थी. इसका पेपर लीक हो गया और परीक्षा को रद्द करना पड़ा. साथ ही 4 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया.
पेपर लीक को छात्र संगठनों ने बताया महाघोटाला
इसके बाद जेएसएससी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए. छात्र संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया. राजधानी रांची के नामकुम स्थित झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) मुख्यालय के सामने 31 जनवरी को जोरदार प्रदर्शन हुआ. हजारों छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया और चेयरमैन की कार में तोड़फोड़ कर दी. इस मामले में 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया और 4 हजार से अधिक अज्ञात अभ्यर्थियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.
छात्र संगठनों का दावा : 27 लाख में बिके जेएसएससी सीजीएल के पेपर
झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी ने अभ्यर्थियों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने और प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की सरकार से मांग की. जेएसएससी सीजीएल 2023 पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छात्र संगठनों का दावा है कि एक-एक प्रश्न पत्र 27-27 लाख रुपए में बिके हैं. इसलिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.