रांची. झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस ने भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के एडहॉक कमिटी के चेयरमैन रोहित राजपाल व सदस्य अलकनंदा अशोक को पत्र लिखकर झारखंड में वॉलीबॉल टीम के गठन को लेकर हो रही परेशानियां साझा की है. इसमें उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य स्तर पर टीम गठन को लेकर प्रचार-प्रसार की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. इस संदर्भ में झारखंड वॉलीबॉल संघ को कोई सूचना नहीं दी गयी. इसके कारण झारखंड के कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर नहीं मिला पाया. प्रतिभावान खिलाड़ियों को नहीं मिल पाया मौका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है