19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Volleyball: जेवीए ने एडहॉक कमिटी के चेयरमैन को लिखा पत्र, टीम गठन को लेकर की शिकायत

झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस ने भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के एडहॉक कमिटी के चेयरमैन रोहित राजपाल व सदस्य अलकनंदा अशोक को पत्र लिखकर झारखंड में वॉलीबॉल टीम के गठन को लेकर हो रही परेशानियां साझा की है.

रांची. झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस ने भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के एडहॉक कमिटी के चेयरमैन रोहित राजपाल व सदस्य अलकनंदा अशोक को पत्र लिखकर झारखंड में वॉलीबॉल टीम के गठन को लेकर हो रही परेशानियां साझा की है. इसमें उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य स्तर पर टीम गठन को लेकर प्रचार-प्रसार की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. इस संदर्भ में झारखंड वॉलीबॉल संघ को कोई सूचना नहीं दी गयी. इसके कारण झारखंड के कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर नहीं मिला पाया. प्रतिभावान खिलाड़ियों को नहीं मिल पाया मौका

शेखर बोस ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ स्वार्थी लोगों एवं एक क्लब द्वारा राज्य सरकार के पदाधिकारियों को दिग्भ्रमित कर व्यावसायिक फायदा उठाते हुए चयन ट्रायल कराया गया. इस परिस्थिति का लाभ उठाते हुए मोगिंया वॉलीबॉल अकादमी द्वारा राज्य सरकार और एडहॉक कमिटी को अंधेरे में रखते हुए टीम का गठन किया गया. जिसमें उनकी ओर से पारदर्शिता और निष्पक्षता का पालन नहीं किया गया. इस ट्रायल में मोगिंया क्लब के बच्चे और कुछ सामान्य खिलाड़ी शामिल हुए. राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सूचना तक नहीं मिली. इसलिए इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाये और रांची में ही ट्रायल कराये जाने का दिशा निर्देश दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें