रांची : पूर्वनुमान के अनुसार झारखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. लेकिन सोमवार यानी कि 30 दिसंबर से आसमान साफ रहने की संभावना है. इसके बाद न्यूनतम तापमान गिर सकता है. फिलहाल राजधानी समेत विभिन्न जिलों का तापमान 12 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है.
इन जिलों में छाया रहेगा कुहासा
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 30 दिसंबर को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और संताल परगना के जिलों में कुहासा रह सकता है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. दो से तीन दिनों में राजधानी सहित राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. जिससे एक बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.
डालटनगंज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री पहुंचा
दूसरी तरफ डालटनगंज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से करीब पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि है. बता दें कि बारिश झारखंड समेत राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में देखने को मिला है. बारिश के कारण दिल्ली एक्यूआई गिरकर 152 पर आ गया. जो सामान्य श्रेणी में है.
Also Read: झारखंड के 7 जिलों में होगी वर्षा, 14 जिलों में घना कोहरा का अलर्ट