Kal Ka Mausam: झारखंड में 2 दिन से लोगों को सर्दी सता रही है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लोग गूगल से पूछ रहे हैं कि कल का मौसम कैसा रहेगा. आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है. आइए, हम आपको बताते हैं कि झारखंड में कल का मौसम कैसा रहने वाला है.
13 दिसंबर से पश्चिमी और उत्तर-पूर्व के जिलों में चलेगी शीतलहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि झारखंड में लोगों को आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप झेलना पड़ेगा. खासकर 13, 14 और 15 दिसंबर के लिए मौसम केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि राज्य के पश्चिमी भागों में और उत्तर-पूर्व के 10 जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है.
मौसम केंद्र ने झारखंड के 10 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
मौसम केंद्र रांची की ओर से शीतलहर का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. जिन जिलों में शीतलहर चलेगी, उनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, बोकारो और धनबाद शामिल हैं. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि इन जिलों में अगले 4 दिन तक कहीं-कहीं शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी-पछुआ हवा चलने से ठंड और बढ़ेगी.
24 घंटे में झारखंड के तापमान में 4.5 डिग्री तक की गिरावट
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मौसम शुष्क रहा. पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26.2 डिग्री और गढ़वा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. रांची, जमशेदपुर, डालटेनगंज, बोकारो और चाईबासा में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
सुबह में छाया रहेगा कोहरा या धुंध
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि झारखंड में अभी मौसम से जुड़ी कोई विशेष गतिविधि नहीं देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तरी-पछुआ हवाएं चलेंगी, जिसकी वजह से सर्दी और सितम ढाएगा. ठिठुरन बढ़ जाएगी. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जाएगा.
Also Read
झारखंड के 10 जिलों में 4 दिन तक शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 5 दिन आपके जिले में कितना रहेगा तापमान
Dhanbad Weather: कोहरे की चपेट में धनबाद, चलेंगी तेज हवाएं, ठंड होगी प्रचंड