24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमदभागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

2100 महिला श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली.

प्रतिनिधि, नामकुम़ श्रीमदभागवत कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में 2100 महिला श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. पीले व भगवा वस्त्र पहनीं महिलाओं ने कथा स्थल इइफ मैदान से कलश लेकर स्वर्णरेखा पहुंचीं, जहां से कलशों में पवित्र जल लेकर राधे-राधे व जय सियाराम का जयघोष करते हुए टाटीसिलवे चौक, बैंक मोड़, गायत्री मंदिर होते हुए कथा स्थल पहुंची. कलश यात्रा को खास बनाने के लिए समिति ने देश के 27 पवित्र तीर्थस्थलों से जल मंगाकर कलश में डाला. सुविधा के लिए 300-300 महिलाओं के सात खंड बनाये गये थे.

श्रीमदभागवत का रसपान करेंगे श्रद्धालु :

कथावाचक इंद्रेश जी शनिवार से आठ दिनों तक श्री मदभागवत कथा का रसपान करायेंगे. कथावाचक दोपहर तीन बजे से व्यासपीठ पर विराजमान होकर प्रतिदिन संध्या सात बजे तक विभिन्न प्रसंग सुनायेंगे. समिति के लोगों ने बताया कि पंडाल में 10,000 से अधिक श्रद्धालु बैठकर कथा सुन सकेंगे. सुरक्षा के लिए 100 कार्यकर्ता, 30 पुलिस बल, 14 सिक्योरिटी गार्ड व 25 सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गयी है. पंडाल में एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था रहेंगी. जिससे सभी श्रद्धालु कथा का आनंद ले सकेंगे. कथा के मध्य में गुलाब जल इत्र की सेवा की जायेगी. धर्मिक स्टॉल पर धार्मिक वस्तुएं, निःशुल्क आरती पुस्तिका, 10 काउंटरों पर प्रसाद वितरण किया जायेगा.

प्रतिदिन ब्लड डोनेशन कैंप :

कथा के दौरान प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. रक्त थैलेसिमिया, सिकल-सेल-एनिमिया, हिमोफिलिया जैसे रोगों से पीड़ित जरूरतमंदों के लिए किया जायेगा. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रासेश्वर नाथ मिश्रा, भाजपा के जैलेंद्र कुमार, सचिव मनोरंजन मिश्रा, उमेश प्रसाद, शंकर प्रसाद, आशुतोष द्विवेदी, प्रह्लाद मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें