12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karate: डोरंडा कॉलेज के कराटेकारों को मिला बेल्ट व प्रमाण पत्र

शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर में कलर बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट में उत्तीर्ण कराटेकारों को शोकफ का प्रमाण पत्र टेक्निकल डायरेक्टर शिहान रंजीत मेहता रविवार को प्रदान किया गया.

रांची. शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर में कलर बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट में उत्तीर्ण कराटेकारों को शोकफ का प्रमाण पत्र टेक्निकल डायरेक्टर शिहान रंजीत मेहता रविवार को प्रदान किया गया. इस सेंटर के कराटे सेंटर के उत्तीर्ण कराटेकारो में पांच से 35 वर्ष के कराटेकार शामिल है. ब्राउन बेल्ट प्राप्त करने वालो में गुरनीत कौर, कारोल ओजस पूर्ती, शाश्वत, प्रभास मेहता, अंशु मिश्रा, शिवम मिश्रा, विनायक ठाकुर, हर्दित सिंह, प्रांजल चंद्रा, सुशील गारी, माधुरी कुमारी, वैभव मेहता, आदित्य रंजन, आराध्या श्री और कवल्या ठाकुर शामिल हैं. इस मौके पर कराटे प्रशिक्षक सेंसाई कुलदीप साहू , सोनू सुरीन , पुजा तिर्की, सुमन एक्का, रश्मि कच्छप शामिल हुई. शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक हांशी मानस सिन्हा, सेंसाइ सुनील मेहता सहित अन्य ने सफल कराटेकारों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें