17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में चल रहा खादी मेला लोगों को कर रहा आकर्षित, सिल्क साड़ी से लेकर इन सामानों की हो रही जमकर खरीददारी

Khadi Mela in Ranchi: रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहा खादी मेला लोगों को आकर्षित कर रहा है. इस मेले में कई स्टॉल लगाये गये हैं. साथ ही महिलाओं को 200-250 ग्राम की प्योर सिल्क साड़ी आकर्षित कर रही है.

Khadi Mela in Ranchi: रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे आंचलिक खादी एवं पीएमईजीपी महोत्सव-2023 राजधानीवासियों को आकर्षित कर रहा है. मेले में देशभर के 150 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें पीएमइजीपी से जुड़े स्टॉल 60 हैं. यहां किसानों, कारीगरों और बुनकरों के हाथ की बनी चीजें लुभा रही हैं. स्वर्णरेखा और दामोदर नामक दो हैंगर में कपड़े, गहने, घर सजाने के समान, बच्चों के खिलौने, अगरबत्ती, अचार, पापड़, अनाज, दाल आदि उपलब्ध हैं. यह मेला 20 फरवरी तक चलेगा. प्रवेश नि:शुल्क है.

मेले में आंवला के 54 प्रकार के उत्पाद

प्रतापगढ़ के पुष्पांजलि आंवला उत्पाद एवं अचार स्टॉल पर आंवला के 54 तरह के उत्पाद उपलब्ध हैं. स्टॉल संचालक केके पांडेय ने बताया कि रांचीवासियों के लिए बहुत कुछ नया है. आंवला का मुरब्बा, लड्डू, बरफी, अचार, जूस , कैंडी के अलावा कई तरह के अचार देखे जा सकते हैं. अमचूर की टॉफी भी भा रही है. मुरब्बा 100 रुपये प्रति किलो है. आंवला कैंडी 400 रुपये किलो है.

200 ग्राम की प्योर सिल्क की साड़ियां आकर्षण का केंद्र

भागलपुर और बंगाल के स्टॉल पर खूबसूरत हैंडलूम साड़ियां हैं. भागलपुरी सिल्क के स्टॉल पर 200-250 ग्राम की प्योर सिल्क साड़ी आकर्षित कर रही है. इससे बुनकर मो रफीक ने अपने हाथों से बनाया है. यहां प्योर सिल्क के ड्रेस मेटेरियल 1200 प्रति मीटर के हिसाब से मिल रहे हैं. प्योर सिल्क की भागलपुरी सिल्क साड़ी की कीमत 10 हजार रुपये तक है. वहीं वेस्ट बंगाल के हैंडलूम स्टॉल पर हुगली के राहुल रॉय ने प्योर सिल्क की साड़ियों की पेशकश की है. 200 ग्राम की प्योर सिल्क साड़ी सबको लुभा रही है. यह बिल्कुल लेटेस्ट फैशन कलेक्शन है. मलमल के ड्रेस मेटेरियल 480 रुपये प्रति मीटर उपलब्ध है. वहीं मलमल के दुपट्टे और साड़ियां भी बिक रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें