Khadi Mela Ranchi 2024: रांची-राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव के समापन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे खादी मेले में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. आज शुक्रवार को लगभग 10 हजार लोगों ने मेले का आनंद लिया. झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और उद्योग विभाग द्वारा खादी मेले का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया है. छह जनवरी तक मेले का आयोजन किया जाएगा.
खादी मेले में है इनकी डिमांड
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के स्टॉल पर पुरुषों के लिए सूती, रेशमी, ऊनी बंडी, कुर्ता, पजामा, ड्रेस मैटरियल, टोपी, मफलर, शॉल के साथ साथ महिलाओं के लिए भी ऊनी और रेशमी बंडी के अलावा सूती, रेशमी साड़ी, डिजिटल प्रिंटेड साड़ी, सोहराई प्रिंटेड साड़ी, म्यूरल साड़ी और मधुबनी प्रिंटेड साड़ियां खूब डिमांड में हैं. मेला परिसर में स्केचिंग का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है. रांची के कलाकार रोशन कुमार लोगों की जीवंत (लाइव) पेंटिंग बना रहे हैं. ब्लैक एंड ह्वाइट पेंटिंग 500 रुपए से शुरू है, वहीं रंगीन पेंटिंग की कीमत थोड़ी ज्यादा है. साबरमती आश्रम की जीवंत प्रदर्शनी में बच्चों का उत्साह देखा जा रहा है. यहां गांधी जी से जुड़ी रोचक जानकारियां प्रदर्शनी में लगी चित्रों से प्राप्त की जा सकती हैं.
कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा मलय कुमार साहू एवं टीम सरायकेला-खरसांवा द्वारा सरायकेला छऊ नृत्य एवं रमण कुमार मिश्रा एवं दल रांची द्वारा भजन एवं गजल की प्रस्तुति दी गयी. बच्चों के लिए आयोजित फेस पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. खादी फैशन शो का भी आयोजन किया गया. खादी फैशन शो में खादी वस्त्रों से बने आधुनिक परिधानों का प्रदर्शन किया गया.
शनिवार के ये हैं कार्यक्रम
04 जनवरी को कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा रांची के मुकेश तिवारी एंड टीम हिन्दी गायन, सिम्मी गोस्वामी एवं दल द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी. खादी बोर्ड द्वारा Mrs Khadi Fahion Show किया जाएगा. वर्षा ऋतु ग्रुप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. बच्चों के लिए पांच से नौ आयु वर्ग और दस से चौदह आयु वर्ग के लिए गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिन बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेना है, वे खादी मेला परिसर में आकर सुबह 11 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ranchi news : खादी सरस महोत्सव में हर दिन खरीदारी का उल्लास, 14वें दिन 15 हजार टिकट बिके