रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेंट्रल स्ट्रीट में रहनेवाली दो सगी बहनें 11 जनवरी से गायब हैं. इस मामले में हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 13 जनवरी तक युवतियों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर इस मामले में गठित एसआइटी युवतियों की तलाश में जुटी है.
इस नंबर पर दी जा सकती है जानकारी
झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने सोशल मीडिया पर ऑटो के साथ एक चालक की तस्वीर पोस्ट की है. पोस्ट में दिनेश सोनी ने कहा है कि यही ऑटो चालक लड़कियों को भगा कर ले गया है. इस संबंध में ऑटो चालक के बारे में किसी को कोई जानकारी मिले, तो उनके मोबाइल नंबर 7903492078 पर जानकारी दें.
ओरमांझी में मिला आखिरी लोकेशन
अपहृत युवतियों के चाचा ने पुलिस को बताया है कि दोनों बहनें 11 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे अपने घर से कांटाटोली के समीप मंगल टावर स्थित आधार केंद्र जाने के लिए निकली थीं. इसके बाद दोपहर के करीब 1.20 बजे एक भतीजी ने फोन कर अपने पिता से कहा कि ऑटो चालक ने उनसे मोबाइल और पर्स छीन लिया है. जबरन कहीं दूसरी जगह पर ले जा रहा है. इतना बोलने के बाद फोन कट गया. दोबारा फोन करने पर फोन बंद मिला. इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस की जांच में छात्राओं का आखिरी लोकेशन ओरमांझी में मिला है.
आइजी ने सीसीआर में सीसीटीवी फुटेज देखा
हिंदपीढ़ी की दो युवतियों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जोनल आइजी अखिलेश झा सोमवार को सिटी कंट्रोल रूम (सीसीआर) पहुंचे और कांटाटोली स्थित मंगल टावर से दोनों युवतियों का मिला सीसीटीवी फुटेज देखा. इस दौरान एसआइटी में शामिल कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली इंस्पेक्टर आदिकांत महतो सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. इसके आधार पर पदाधिकारी जांच कर रहे हैं.