मोरहाबादी मैदान में नो योर आर्म्ड फोर्स एग्जीबिशन का समापनरांची. तीन दिवसीय नो योर आर्म्ड फोर्स एग्जीबिशन (आर्मी मेला) का समापन रविवार को हुआ. समापन के अवसर पर सेना के जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये और लोगों का दिल जीत लिया. जवानों के चलती बाइक से पिरामिड बनाया. आग के गोलों के बीच से बाइक को निकालकर दिखाया और जमकर तालियां बटोरी. अंतिम दिन बोफोर्स तोप आकर्षण का केंद्र रहा. बोफोर्स तोप को 360 डिग्री घुमा कर लोगों को दिखाया गया. आर्मी मेला में बोफोर्स तोप के डम्मी गोले से लाइटिंग भी की गयी. आर्मी मेला के अंतिम दिन मोरहाबादी मैदान खचाखच भरा हुआ था.
भारतीय सेना 70 प्रतिशत आत्मनिर्भर हो गयी है
मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारतीय सेना 70 प्रतिशत आत्मनिर्भर हो गयी है. गर्व है हम अपने देश में बने अस्त्र-शस्त्र 85 देशों को निर्यात कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी हो या अस्त्र-शस्त्र को ठीक करने की कला, हम आत्मनिर्भर हैं. उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारियों ने एक महीना से कम समय में भी नो योर आर्मी मेला की तैयारी शुरू की और उसे साकार कर दिखाया. इस मेला से युवाओं में सेना में करियर बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया. इस एग्जीबिशन ने नये भारत का दर्शन कराया है. हमारी सेना माइनस 30 डिग्री में भी रक्षा करती है. समापन के अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी, विशिष्ट सेना मेडल प्राप्त मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है