टेबल ऑफ कंटेंट्स
Annapurna Devi Cabinet Minister: झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं अन्नपूर्णा देवी को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें रविवार (9 जून) को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतकर 2019 में वह सांसद बनीं, तो मोदी सरकार में मानव संसाधन विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया था. अन्नपूर्णा देवी ने गजेंद्र सिंह शेखावत के बाद कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
Annapurna Devi राजद छोड़कर आईं थीं भाजपा में
अन्नपूर्णा देवी झारखंड की बड़ी नेता हैं. राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर उन्होंने लगातार 3 बार विधानसभा का चुनाव जीता. बिहार और झारखंड विधानसभा की सदस्य रहीं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं थीं. उन्हें लोकसभा का टिकट मिला और 4.5 लाख से अधिक मतों के अंतर से उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को पराजित किया था. एकजुट विपक्ष के उम्मीदवार विनोद सिंह को 3.77 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराने के बाद झारखंड की राजनीति में उनका कद और बड़ा हो गया है. एक बार फिर मंत्रिमंडल में उनका शामिल होना भी इस पर मुहर लगाता है.
1998 में पति की मौत के बाद राजनीति में आईं अन्नपूर्णा देवी
अन्नपूर्णा देवी ने 1998 में राजनीति में कदम रखा, जब उनके विधायक पति रमेश प्रसाद यादव की मौत हो गई. इसके बाद 2009 तक वह लगातार विधायक चुनी गईं. एक बार विधानसभा का उपचुनाव जीता और 3 बार विधानसभा चुनाव जीता. 2013 में हेमंत सोरेन की सरकार में जल संसाधन के सथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की भी मंत्री बनाईं गईं थीं.
इसे भी पढ़ें : PHOTOS: अस्सी घाट पर अन्नपूर्णा देवी ने सुबह-ए-बनारस का लिया आनंद, तमिलनाडु के राज्यपाल भी थे साथ
पति की मौत के बाद अन्नपूर्णा देवी लगातार 4 बार बनीं विधायक
1998 में राजनीति में आने वाली राजद नेता अन्नपूर्णा देवी ने 1998 के उपचुनाव में जीत दर्ज की. इसके बाद 2000, 2005 और 2009 के विधानसभा चुनावों में कोडरमा विधानसभा का नेतृत्व किया. वर्ष 2019 में पहली बार लोकसभा के लिए भाजपा के टिकट पर चुनी गईं और केंद्रीय मंत्री बनीं. इसके पहले वर्ष 2014 में भाजपा की नीरा यादव ने उन्हें झारखंड विधानसभा चुनाव में कोडरमा सीट पर पराजित कर दिया था.
55 साल की अन्नपूर्णा देवी 12.83 करोड़ की संपत्ति की मालकिन
55 साल की अन्नपूर्णा देवी की कुल संपत्ति 12,82,82,857 (12 करोड़ 82 लाख 82 हजार 857 रुपए) रुपए है. कोडरमा में कृषि और गैर-कृषि भूमि के साथ-साथ रांची में उनका अपार्टमेंट भी है. अन्नपूर्णा देवी ने रांची में अपना अपार्टमेंट खरीदा है, जबकि कोडरमा जिले में स्थित जमीन पुश्तैनी जमीन है. कोडरमा, झुमरी, चाराडीह, करियाबर और नासरगंज में उनकी 1099 डिसमिल कृषि योग्य जमीन है. तिलैया, झुमरी, चाराडीह और करियाबर में कुल 356.7 डिसमिल गैर कृषि भूमि है.
रांची के हटिया और कडरू में अन्नपूर्णा देवी ने खरीदे हैं 2 अपार्टमेंट
रांची में अन्नपूर्णा देवी ने 2 अपार्टमेंट खरीदे हैं. एक अपार्टमेंट हटिया के हवाईनगर में है और दूसरा अपार्टमेंट कडरू के नॉर्थ पाड़ा में. हटिया के हवाईनगर में लैंडमार्क अपार्टमेंट और कडरू के नॉर्थ पाड़ा में आकाश अपार्टमेंट है. इतना ही नहीं, कोडरमा जिले के चाराडीह में 5,500 वर्गफीट में बना आवास उन्हें विरासत में मिला है.
कोडरमा में 13 बार हुए लोकसभा चुनाव में 6 बार सिर्फ भाजपा जीती
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि कोडरमा लोकसभा सीट वर्ष 1977 में अस्तित्व में आई. यहां 13 बार चुनाव हो चुके हैं. सबसे ज्यादा 6 बार भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी को अब तक 2 बार यहां जीत मिली है. (इनपुट : आकांक्षा वर्मा)
इसे भी पढ़ें
कोडरमा लोकसभा सीट पर अन्नपूर्णा देवी ने बनाया था रिकॉर्ड, 3 चुनावों में 2 बार जीती भाजपा