एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड में कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन आज, 20 सितंबर की सुबह से ही जारी है. अपनी मांग को लेकर कुड़मी संगठनों ने आज से रेल टेका, डहर छेंका (रेल रोको- रास्ता रोको) आंदोलन शुरू किया. कुड़मियों के इस आंदोलन का असर झारखंड में व्यापक रूप से दिख रहा है. हालांकि, झारखंड पुलिस आंदोलन को लेकर काफी अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. उधर कुड़मी का आंदोलन जारी है. पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. आंदोलनकारी स्टेशन के भीतर ना जा सके. इसी बीच सरायकेला-खरसावां जिला में कुड़मी आंदोलनकारी नीमडीह स्टेशन के अंदर जाने की जिद पर अड़ गए. कुड़मियों ने पथराव भी किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलकारी कुड़मियों पर लाठी चार्ज कर दिया.
Advertisement
VIDEO: रेल रोक रहे कुड़मी आंदोलनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जगह लगी धारा 144
कुड़मी संगठनों के रेल रोको आंदोलन का असर झारखंड में व्यापक रूप से दिख रहा है. झारखंड पुलिस आंदोलन को लेकर काफी अलर्ट है कि आंदोलनकारी स्टेशन के भीतर ना जा सके. इसी बीच सरायकेला में आंदोलनकारी नीमडीह स्टेशन के अंदर जाने की जिद पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलकारी कुड़मियों पर लाठी चार्ज कर दिया.
By Jaya Bharti
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement