29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

News of action against terrorism : लेक व्यू हॉस्पिटल का लाइसेंस डॉ इश्तियाक के नाम, इडी ने भेजा समन

बरियातू स्थित लेक व्यू हॉस्पिटल का लाइसेंस ‘अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉड्यूल’ संचालित करने के आरोप में 22 अगस्त को गिरफ्तार किये गये डॉ इश्तियाक के नाम पर है. उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने लेक व्यू हॉस्पिटल के संचालक बबलू खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

विशेष संवाददाता (रांची). बरियातू स्थित लेक व्यू हॉस्पिटल का लाइसेंस ‘अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉड्यूल’ संचालित करने के आरोप में 22 अगस्त को गिरफ्तार किये गये डॉ इश्तियाक के नाम पर है. उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने लेक व्यू हॉस्पिटल के संचालक बबलू खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है. बबलू खान को 26 अगस्त को इडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिन के 11:00 बजे तक हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. उसे अस्पताल की आमदनी से संबंधित लेखा-जोखा और जमीन से संबंधित दस्तावेज लाने का निर्देश दिया गया है.

बरियातू स्थित सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में गिरफ्तार अफसर अली का सगा भाई है बबलू खान

इडी द्वारा बबलू खान को समन जारी करने के दो प्रमुख कारण बताये जाते हैं. पहला कारण अस्पताल के लाइसेंस डॉ इश्तियाक के नाम पर होना और दूसरा कारण अस्पताल के संचालक के भाई का फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन के कारोबार के सरगना के रूप में चिह्नित किया जाना है. इडी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बरियातू स्थित सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में अफसर अली उर्फ अफसू खान और उसके गिरोह के सदस्यों को 14 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था. इडी ने रांची नगर निगम की ओर से बरियातू थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद अफसर अली सहित अन्य को गिरफ्तार किया था. अफसर अली बबलू खान का सगा भाई है. लेक व्यू हॉस्पिटल का लाइसेंस डॉ इश्तियाक के नाम होने की वजह से इडी को अस्पताल से होनेवाली आमदनी का इस्तेमाल अलकायदा मॉड्यूल पर खर्च किये जाने की आशंका है. इसके मद्देनजर इडी ने पहले चरण में बबलू खान के खिलाफ जमीन घोटाले में दर्ज इसीआइआर 18-2022 में समन जारी किया है. इडी को लेक व्यू हॉस्पिटल की जमीन के दस्तावेज में भी जालसाजी किये जाने की आशंका है. बबलू खान लंबे समय तक रिम्स में मैन पावर सप्लाई का काम करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें