15 नवंबर को गुरुनानक स्कूल में सजाया जायेगा विशेष दीवानरांची. गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को अंतिम प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में साध-संगत की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरुद्वारा साहिब मेन रोड की प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुई, जो रातू रोड गुरुद्वारा साहिब व पिस्का मोड़ गुरुद्वारा साहिब की प्रभात फेरी के साथ मिलकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंची. यहां सभी प्रभात फेरियों का मिलन हुआ. यहां गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड और पीपी कंपाउंड की प्रभात फेरी के साथ मिलकर सभी प्रभात फेरियां गुरुद्वारा साहिब मेन रोड पहुंचीं, जहां समापन हुआ. इधर, पीपी कंपाउंड की प्रभात फेरी गुरुनानक स्कूल से शुरू होकर त्रिलोचन सिंह मक्कड़ व परमजीत सिंह नवलाइट के घर से होते हुए कडरु गुरुद्वारा साहिब की प्रभात फेरी के साथ मिलकर गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड पहुंची. यहां तीनों प्रभात फेरियां एक साथ लाला लाजपत राय चौक की संगत के साथ अलबर्ट एक्का चौक पहुंचीं. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने बताया कि सभी को आनेवाले सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया है.
15 को गुरु का लंगर अटूट बटेगा
गुरुपर्व के लिए सब्जी काटने की सेवा सिख सेवक जत्था और स्त्री सत्संग सभा देगी. 15 नवंबर को गुरुनानक स्कूल में विशेष दीवान सुबह 10 से 03:30 बजे तक सजाया जायेगा. गुरु का लंगर अटूट बटेगा.प्रभात फेरी में ये हुए शामिल
गुरमीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, गगनदीप सिंह, सुरजीत सिंह, रनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, सरदार ध्यान सिंह, कृपाल सिंह, मलकियत सिंह, रणबीर सिंह, तविंदर सिंह, हरजीत सिंह स्विंकी, हरजीत सिंह होड़ा, परमजीत सिंह टिंकू, सतपाल सिंह, हरमिंदर सिंह, अजीत सिंह जग्गी, प्रीतम सिंह, चरणजीत सिंह, कुलजीत सिंह, नरेंदर सिंह, जोध सिंह, केसर सिंह, गुरचरण सिंह, रणजीत सिंह, ज्योति सिंह मथारू, गुरविंदर सिंह सेठी, राजदीप सिंह, परमजीत सिंह भसीन, जतिंदर कौर, सरबजीत कौर, बलबीर कौर, हरदीप कौर, गुरदीप कौर, कुलवंत कौर, जसबीर कौर आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है