15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ulgulan Rally in Ranchi: हेमंत सोरेन हिम्मत वाला है, रांची में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

इन मुद्दों पर भी बोले मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने सालाना 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने, किसानों की आय दोगुनी करने, हर किसी के खाते में 15 लाख रुपए डालने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने मोदी को झूठों का सरदार बताया. कहा कि ये लोग झूठ बोलकर वोट लेते हैं और बाद में जनता को तबाह कर देते हैं.

आपने वोट के लिए आदिवासी, एससी को देश का राष्ट्रपति बनाया : खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमेशा मोदी जी कहते हैं कि मैंने आदिवासी को इस देश का राष्ट्रपति बनाया, मैंने शेड्यूल कास्ट के व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाया. कहा कि तुमने वोट के लिए उन्हें राष्ट्रपति बनाया. उनके कल्याण या स्वाभिमान के लिए नहीं. उनके स्वाभिमान को आपने ठेस पहुंचायी है.

गरीबों से वोट छीनना चाहते हैं मोदी : खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी गरीबों का वोट छीन लेना चाहते हैं. वह बार-बार कहते हैं कि अबकी बार 400 पार. कहा कि हमारी संसद में 543 सीटें हैं. मोदी जी कहते हैं- 400 पार. गनीमत है कि उन्होंने अब तक नहीं कहा 600 पार. खरगे ने कहा कि गठबंधन की शक्ति इस बार इतनी है कि मोदी हो या कोई और, हमारी मजबूती को तोड़ नहीं सकते. हेमंत सोरेन को जेल में डालने से हम डरने वाले नहीं हैं. केजरीवाल को जेल में डालने से हम डरने वाले नहीं हैं. हम जनता से डरते हैं. तुम्हारे जैसे लीडरों से नहीं डरते. ऐसे 100 लीडर आते हैं, जाते हैं. लेकिन, जनता हमारी रक्षक है. देश की रक्षक है. देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षक है. इसलिए जनता सबसे बड़ी होती है. खरगे ने कहा कि हमारे दो मुख्यमंत्री को आज जेल में डालने से हम खत्म नहीं होने वाले. कहा- मोदी जी आप खूब कोशिश करो हमको मिट्टी में दबाने की. लेकिन हम उगते रहते हैं, क्योंकि हम बीज हैं. आप कितनी भी कोशिश कर लो, देश में हर पार्टी जिंदा रहेगी. यह जम्हूरियत की खासियत है.

हेमंत सोरेन हिम्मत वाला है : मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जोहार से अपने भाषण की शुरुआत की. देरी से कार्यक्रम में आने के लिए उन्होंने झारखंड के लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि यह धरती महान नायक बिरसा मुंडा, बाबा तिलका मांझी, वीर बुधु भगत, सिदो-कान्हू जैसे नायकों की है. कहा कि मोदी जी ने हमारे दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया. कहा कि हेमंत सोरेन की कोई गलती नहीं थी, लेकिन उन पर दबाव था कि अगर आप I.N.D.I.A. से दोस्ती करेंगे, तो आपको जेल भेजेंगे. भाजपा वालों ने, मोदी के चेलों ने ये चेतावनी उनको दी. लेकिन, हेमंत सोरेन हिम्मत वाला है. उसने कहा कि मैं गठबंधन नहीं छोड़ूंगा. जेल जाना मुझे पसंद है, लेकिन गठबंधन नहीं छोड़ूंगा. खरगे ने कहा कि आदिवासियों को डराने की कोशिश करेंगे, तो आप खुद खत्म हो जाएंगे. आप आदिवासियों को खत्म नहीं कर पाएंगे. खरगे ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस देश में जम्हूरियत रहे. दिखे. अगर संविधान चला गया, तो कुछ बचने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है, इसलिए आपको लोग आदर से देखते हैं.

मैं चीनी या पाकिस्तानी मुसलमान नहीं, भारतीय मुसलमान हूं : फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह मुसलमान हैं. लेकिन, वह चीनी या पाकिस्तानी मुसलमान नहीं हैं. वह हिंदुस्तनी मुसलमान हैं. भारत के मुसलमान हैं. भारत में अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं. यही हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है. हम सबको एक उम्मीद ने जोड़ रखा है कि अगर हमें आगे बढ़ना है, भारत को आगे बढ़ना है, तो हम सबको मिलकर रहना होगा. उन्होंने कहा कि राम पूरे विश्व का राम है. हरेक का राम है.

मल्लिकार्जुन खरगे उलगुलान न्याय महारैली में पहुंचे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उलगुलान न्याय महारैली में पहुंच गए हैं. थोड़ी देर पहले वह मंच पर पहुंचे हैं.

आदिवासियों को अशिक्षित रखना चाहती है भाजपा : चंपाई सोरेन

झारखंड के चीफ मिनिस्टर चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 5000 स्कूल बंद किए, लेकिन हमारी सरकार ने स्मार्ट स्कूल खोलने शुरू कर दिए. भाजपा झारखंड के आदिवासियों, दलितों, मूलवासियों और पिछड़ा वर्ग के बच्चों को अशिक्षित रखना चाहती थी, लेकिन हेमंत सोरेन ने मॉडल स्कूल खोलना शुरू किया, तो भाजपा परेशान हो उठी. भाजपा ने लंबे समय तक झारखंड पर शासन किया. कभी उसने आदिवासी, दलति, गरीब, पिछड़ा, मूलवासी की बात नहीं की. 2022 तक सभी लोगों को पक्का आवास देने की बात भाजपा ने कही थी. झारखंड को पीएम आवास नहीं मिला, तो हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना की शुरुआत कर दी. 30 लाख परिवारों को हम अबुआ आवास देने जा रहे हैं.

हेमंत सोरेन से क्यों घबरा गई भाजपा, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने पूछा

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को अपनी पार्टी का एजेंट बना लिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड का इतिहास-भूगोल ही अलग है. यह धनी प्रदेश है, लेकिन यहां के आदिवासी-मूलवासियों को यहां की खनिज संपदा से दूर रखा गया है. हमारे पूर्वजों ने वर्षों तक लड़ाई लड़ी. कहा कि हेमंत सोरेन को जिस जमीन की वजह से गिरफ्तार किया गया है, वह भूमिहारी जमीन है. उसे कोई खरीद नहीं सकता. चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारे नेता को झूठे आरोपों में जेल भेजा गया है. कहा कि भाजपा झारखंड के इतिहास को मिटा देना चाहती है. वनाधिकार कानून को शिथिल करने की कोशिश की जा रही है. चंपाई सोरेन ने कहा कि चुनाव जीतकर दिल्ली जाने वाला सांसद यहां की संपदा, सीएनटी-एसपीटी एक्ट और वन संपदा की रक्षा के लिए संसद में एक शब्द नहीं बोलता. यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के अस्तित्व को मिटाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने पूछा कि हेमंत सोरेन से ये लोग क्यों घबरा गए? केजरीवाल से क्यों घबरा गए? उन्होंने कहा कि ये दोनों मुख्यमंत्री जनता के हित में नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहे थे. उन्होंने लोगों की आर्थिक, शैक्षणिक स्तर को सुधारने की दिशा में काम शुरू किया, जिसकी वजह से भाजपा परेशान हो गई.

भाजपा ने शेर को गिरफ्तार किया है, दहाड़ को नहीं, रांची में बोले अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि यहां के ऐलान हो रहा है कि जो लोग 2014 में आए थे, वे 2024 में यहां से हटाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार नारा लगा रही है कि इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि ये घबराए हुए लोग हैं. ये हार चुके हैं. हार चुके लोग अन्याय लेकर आए हैं. जब मैदान में पहलवान हारने लगता है, तो हर हथकंडे अपनाता है. कभी-कभी नोंचता है, काटता है. कई बार और हथकंडे अपनाता है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने शेर को गिरफ्तार किया है, लेकिन दहाड़ को नहीं. इनके पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है. किसानों से कहा था कि सत्ता में आएंगे, तो किसानों की आय दोगुनी कर देंगे.

संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेने का वक्त : भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने कहा कि यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है. यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेने के लिए आयोजित जनसभा है. कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन ने लोगों के लिए बेहतर काम करने शुरू किए, तो आपने उन्हें जेल भेज दिया. अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को तो जेल में डाल दोगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे कैद करोगे. कहा कि अगर मोदी की लहर पर इतना यकीन है, तो अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसे लोगों से डरते क्यों हो. इन्हें लोकप्रिय नेताओं से डर है और इसलिए सबको जेल भेज रहे हैं. भगवंत मान ने दावा किया कि कल 102 सीटों पर मतदान हुआ है. उसमें से 80-90 सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत रहा है. इससे भाजपा हिल गई है.

हेमंत सोरेन ने जेल से भेजी चिट्ठी, कल्पना सोरेन ने प्रभात तारा मैदान में पढ़ा

बिरसा कारा से आप सबका अभिनंदन, जोहार करता हूं. साथियों, आज झारखंड उलगुलान रैली में नहीं हूं. आपको मालूम है कि विगत चार सालों से विपक्ष मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच-रचकर आखिरकार एक बेबुनियाद आरोप में करीब ढाई महीने से मुझे बिरसा जेल में बंद कर रखा है. इसी तरह आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी उनके सहयोगियों के साथ दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कर रखा है. आजादी के बाद यह पहली बार है कि विपक्ष के नेताओं को बेबुनियाद आरोपों में जेल में डाला जा रहा है. मुझे आज जेल में रहते हुए भी खुशी हो रही है कि लोकतंत्र की रक्षा और हक-अधिकार की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. इसे सभी दलों का समर्थन मिल रहा है. आज उलगुलान महारैली में आए क्रांतिकारी नेताओं की मौजूदगी इसका गवाह है कि इस उलगुलान महारैली के मंच पर आदरणीय मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, फारूक अब्दुल्ला, भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल, दीपांकर भट्टाचार्य, संजय सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, तेजस्वी यादव और विवेक गुप्ता का अभिवादन करता हूं. साथियों, उलगुलान का मतलब ही है- अब और नहीं चलेगी ठगों की सरकार.

झारखंड ने मूड बना लिया है- भाजपा भगाओ, देश का लोकतंत्र बचाओ

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां तक मेरी नजर जा रही है, जनसैलाब नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह बता रहा है कि झारखंड ने मूड बना लिया है. भाजपा को भगाओ, देश का लोकतंत्र बचाओ. भाजपा को भगाओ, गंगा जमुनी तहजीब को बचाओ. उन्होंने कहा कि हम यहां मोदी जी की बात करने नहीं आए हैं. यहां मुद्दों की बात करने आए हैं. हमें पूरा भरोसा है कि देश में चल रही तानाशाही को उखाड़ फेंकेंगे. दो कुर्सियां हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के लिए खाली हैं. आप जनता हैं. आपको न्याय दिलाना है. दिल्ली और झारखंड में अच्छा काम हो रहा था. मोदी जी को यह हजम नहीं हुआ. उन्होंने जांच एजेंसियों के जरिये सरकारों को परेशान किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इनसे बदला लेना है. इनको वोट का चोट देना है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री को मारना चाहते हैं ये लोग : सुनीता केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रांची की उलगुलान न्याय रैली में कहा कि जेल में उन्हें इंसुलीन नहीं दी जा रही है. जेल में उन्हें ये लोग मारना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल बहुत बहादुर हैं. शेर हैं. जेल में भी उन्हें भारत माता की चिंता है. जेल से उन्होंने एक संदेश भेजा है. कहा है कि अगर आप इस बार इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं, जिम्मेदारी सौंपते हैं, तो हम सब मिलकर इस देश को बहुत महान बनाएंगे. हम सबके दिल में इंडिया है. उन्होंने सबके लिए 6 गारंटी दी है.

  • पूरे देश को 24 घंटे बिजली मिलेगी. कोई पावर कट नहीं होगा.
  • हर गरीब को फ्री बिजली मिलेगी.
  • हर गांव में, हर मुहल्ले में सरकारी स्कूल बनेगी, जहां अच्छी और मुफ्त शिक्षा मिलेगी.
  • हर गांव, हर मुहल्ले में मुहल्ला क्लिनिक बनेंगे. हर जिले में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बनेंगे. फ्री और शानदार इलाज मिलेगा.
  • किसानों को फसल के वाजिब दाम मिलेंगे.
  • दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे.
  • हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर है : सुनीता केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल दोनों को नरेंद्र मोदी ने जेल में डाल दिया. उनका क्या कसूर था. क्या आपलोग इस तानाशाही को बर्दाश्त करेंगे. मेरे पति का क्या कसूर है? यही कि उन्होंने सरकारी स्कूलों को अच्छा किया. स्कूल बनवाए. अस्पताल बनवाए. मोहल्ला क्लिनिक बनवाए. अरविंद जी में देशभक्ति कूट-कूटकर भरी है. उनके सभी दोस्त पढ़ने के लिए या नौकरी करने के लिए विदेश चले गए. लेकिन, अरविंद जी को देश की सेवा करनी थी. किसी को नहीं पता कि जब हमारी शादी तय हुई, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मुझे समाज सेवा करनी है. तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं होगी. ऐसे शख्स को इन्होंने जेल में डाल दिया. आईआरएस की नौकरी छोड़कर झुग्गियों में काम करने लगे. दो बार लंबा-लंबा आंदोलन किया. जनता के हक के लिए. शुगर के मरीज हैं. डॉक्टर के मना करने पर भी नहीं माने. अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों के लिए आंदोलन किया.

    पूरे देश में नरेंद्र मोदी की जमानतें जब्त होगी : संजय सिंह

    आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि आपलोग यहां हेमंत सोरेन के लिए एकत्र हुए हैं. भगवान बिरसा मुंडा की धरती से आप नरेंद्र मोदी को संदेश देना चाहते हैं कि पूरा देश इस बार तुम्हारी जमानत जब्त करेगा. मैं दिल्ली से चलकर आया हूं. नरेंद्र मोदी ने 6 महीने तक मुझे जेल में रखा. हमारे सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं. झारखंड के सबसे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को जेल में भेज दिया. केजरीवाल का संदेशा है कि पूरा देश हेमंत सोरेन के साथ है. तुम जेल से डरा रहे हो, भगवान बिरसा मुंडा के अनुयायियों को. झारखंड का इतिहास पढ़ लेना नरेंद्र मोदी. जंगल में रहकर बिरसा मुंडा के नेतृत्व में अंग्रेजों को हमने भगाया है. शिबू सोरेन के नेतृत्व में झारखंड को बनाया है यहां के लोगों ने. जंगल में रहकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने वालों को जेल से डराने की कोशिश मत करना.

    विपक्ष मुक्त लोकतंत्र की साजिश को नाकाम करेंगे : दीपांकर भट्टाचार्य

    भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि विपक्ष मुक्त लोकतंत्र की साजिश को हम नाकाम करेंगे. कहा कि देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है. लेकिन, बेरोजगारी और महंगाई पर कोई बात नहीं होती. झारखंड औद्योगिक स्टेट है, लेकिन एचइसी जैसा उद्योग यहां दम तोड़ रहा है. औद्योगिक मजदूर परेशान हैं. निजीकरण की मार हर सरकारी उद्योग झेल रहा है. सेना को बर्बाद करने की कोशिश हो रही है. पक्की नौकरी से लोगों को वंचित किया जा रहा है. इस बार का चुनाव रोजगार का अधिकार हासिल करने का चुनाव है. संविधान को बचाने का चुनाव है. पीएम मोदी ने बंगाल में कह रहे हैं कि 10 साल से जो आप देख रहे हैं, ये ट्रेलर है. असली पिक्चर बाकी है. उन्होंने कहा कि असली पिक्चर क्या है- असली पिक्चर बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए बाबा साहब के विचार, भगत सिंह के विचार हमारे बीच में है. इंडिया गठबंधन इन्हीं विचारों को आगे बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को बदल दीजिए. एक बार फिर 2004 वाला झारखंड, बिहार बना दीजिए. कहा कि तानाशाही पर चोट कीजिए. एक-एक वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाइए.

    उलगुलान न्याय रैली में दो गुटों में मारपीट, केएन त्रिपाठी के भाई घायल

    झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय महारैली में मारपीट हो गई. दो गुटों के बीच झड़प में चतरा से कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के भाई चोटिल हो गए. झड़प उस वक्त हुई, जब झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम स्वागत भाषण दे रहे थे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

    उलगुलान न्याय रैली में दो गुटों में मारपीट, केएन त्रिपाठी के भाई घायल

    झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय महारैली में मारपीट हो गई. दो गुटों के बीच झड़प में चतरा से कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के भाई चोटिल हो गए. झड़प उस वक्त हुई, जब झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम स्वागत भाषण दे रहे थे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

    एक-एक वोट बीजेपी को चोट : विवेक गुप्ता

    तृणमूल का प्रतिनिधित्व विवेक गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार हमारे खाने-पीने की आजादी पर रोक लगाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के लिए दो कुर्सियां खाली हैं. जल्द ही दोनों नेता हमारे बीच होंगे.

    रांची से शुरू हुआ उलगुलान पूरे देश में फैलेगा : आलमगीर आलम

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि आज रांची से शुरू हुआ उलगुलान पूरे देश में फैलेगा और 2024 के चुनाव में इसका परिणाम दिखेगा. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लेकर यहां से हमलोग जाएंगे.

    सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रांची पहुंचे, मीडिया से नहीं की बात

    उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव रांची पहुंच गए हैं. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उनकी अगवानी की. अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की.

    राहुल गांधी उलगुलान न्याय महारैली में नहीं आएंगे

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी रांची में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में शामिल नहीं होंगे. राहुल गांधी बीमार पड़ गए हैं. इसलिए उनका रांची का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

    उलगुलान न्याय महारैली में उमड़ी भीड़, मंच पर अब तक कोई नेता नहीं

    झारखंड की राजधानी रांची में झामुमो की ओर से आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने के लिए कई नेता देश के अलग-अलग हिस्से से रांची पहुंच गए हैं. उनको सुनने के लिए भारी संख्या में लोग प्रभात तारा मैदान पहुंचे हैं. लेकिन, प्रभात तारा मैदान में बने मंच पर अब तक कोई नेता नहीं पहुंचे हैं

    भाईचारा बढ़ाने के लिए रांची आए हैं : फारूक अब्दुल्ला

    जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला रांची पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा है कि भारत को ऐसे लोगों की जरूरत है, जो भारत के संविधान की रक्षा कर सके. देश के सेक्युलर संस्कृति को बचाना जरूरी है. भाईचारा बढ़ाने की जरूरत है और हम यही करने के लिए यहां आए हैं.

    रांची पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव, बोले- हेमंत सोरेन के साथ हुई नाइंसाफी

    उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव रांची पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आज की रैली का मैसेज साफ है. भाजपा भगाओ देश बचाओ, भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ, भाजपा भगाओ संविधान बचाओ. उन्होंने कहा कि बहन कल्पना सोरेन का फोन आया था. पूरा इंडिया गठबंधन उनके साथ है. हेमंत सोरेन के साथ जो नाइंसाफी हुई है, जिस तरह से उनको तंग किया जा रहा है, उसका बदला झारखंड की जनता लेगी.

    चार्टर्ड फ्लाइट से रांची पहुंचे दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के नेता

    चार्टर्ड फ्लाइट से रांची पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी रांची पहुंचे. उनके साथ उमर अब्दुल्ला भी रांची पहुंचे हैं.

    रांची पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव, बोले- हेमंत सोरेन के साथ हुई नाइंसाफी

    उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव रांची पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आज की रैली का मैसेज साफ है. भाजपा भगाओ देश बचाओ, भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ, भाजपा भगाओ संविधान बचाओ. उन्होंने कहा कि बहन कल्पना सोरेन का फोन आया था. पूरा इंडिया गठबंधन उनके साथ है. हेमंत सोरेन के साथ जो नाइंसाफी हुई है, जिस तरह से उनको तंग किया जा रहा है, उसका बदला झारखंड की जनता लेगी.

    उलगुलान रैली से पहले बोले बन्ना गुप्ता- रांची से देश को जाएगा संदेश

    रांची में इंडिया अलायंस के ‘उलगुलान रैली’ से पहले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड उलगुलान की धरती है. भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. यहां से जो संदेश जाएगा, वह पूरे देश में जाएगा. संदेश होगा कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है और लोकतांत्रिक मूल्यों का पतन हो रहा है. हमारा देश लोकतंत्रिक देश है. हमने विश्व सच्चाई और अहिंसा का संदेश दिया है. वैचारिक मतभेदों के बावजूद स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा को हमने कायम किया है, लेकिन अब अगर आपके विचार नहीं मिलते, तो आपको जेल में जाना होगा. परिणाम भुगतने होंगे.

    उलगुलान न्याय महारैली के जरिए हम लोगों में न्याय की आस जगाने की कोशिश कर रहे हैं : राजेश ठाकुर

    झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि पहले चरण के लोकसभा चुनाव में जनता ने जो फैसला लिया है, हम उसकी प्रशंसा करते हैं. हमारा कार्यक्रम पहले से तय था. जिस तरह से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया, उससे जनता में आक्रोश है. इस कार्यक्रम के जरिए हम लोगों में न्याय की आस जगाने की कोशिश कर रहे हैं.

    Ulgulan Rally in Ranchi LIVE: उलगुलान न्याय महारैली में नहीं आएंगे सीताराम येचुरी

    मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि केरल में चुनाव की व्यस्तता के कारण वह इस रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे. कल्पना सोरेन को भेजे गए संदेश में सीताराम येचुरी ने कहा है कि वह I.N.D.I.A. ब्लॉक के मुद्दों का समर्थन करते हैं. साथ ही यह भी कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा भी करते हैं.

    Ulgulan Rally in Ranchi LIVE: उलगुलान न्याय महारैली में नहीं आएंगे सीताराम येचुरी

    मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि केरल में चुनाव की व्यस्तता के कारण वह इस रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे. कल्पना सोरेन को भेजे गए संदेश में सीताराम येचुरी ने कहा है कि वह I.N.D.I.A. ब्लॉक के मुद्दों का समर्थन करते हैं. साथ ही यह भी कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा भी करते हैं.

    Ulgulan Rally in Ranchi LIVE: थोड़ी देर में रांची आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे थोड़ी देर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के उलगुलान न्याय महारैली में भाग लेने के लिए रांची पहुंच रहे हैं.

    I.N.D.I.A. Rally Live : झारखंड के इन जिलों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू

    इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली मेें शामिल होने के लिए लोगों का रांची पहुंचना शुरू हो गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचेंगे. जमशेदुपर, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, बुंडू, तमाड़ और सिल्ली से आनेवाले वाहन रामपुर रिंग होते हुए तुपुदाना चौक पहुंचेंगे. सिमडेगा, खूंटी और गुमला से आनेवाले वाहन रिंग रोड होते हुए तुपुदाना-चांदनी चौक और प्रोजेक्ट भवन होते हुए जेएन कॉलेज पहुंचेंगे और जेएनएन कॉलेज मैदान में वाहन पार्क करेंगे.

    I.N.D.I.A. Rally Live : उलगुलान रैली में भाग लेने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट तय

    उलगुलान महारैली में शामिल होने के लिए बाहर से आने वाले लोगों के वाहनों के लिए रूट और पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये हैं. ट्रैफिक एसपी ने रूट लाइन और पार्किंग को लेकर शनिवार को आदेश भी जारी कर दिया है.

    I.N.D.I.A Rally Live : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 2000 अतिरिक्त पुलिस की हुई तैनाती

    उलगुलान रैली को लेकर पुलिस प्रशासन 1500 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. सभा स्थल पर विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर 500 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है.

    I.N.D.I.A Rally Live : उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी पहुंची रांची एयरपोर्ट , भाजपा पर साधा निशाना

    रांची में हो रहे उलगुलान रैली में भाग लेने विपक्ष के नेताओं का आना शुरू हो गया है. उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रांची एयरपोर्ट में पहुंचने पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंंने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं को चुप कराना चाहती है. वो विपक्ष को सही तरीके से काम करना नहीं देना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश इस समय बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है.

    watch | Ranchi, Jharkhand: On the INDIA Alliance's rally, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "My message is very clear that we are together in this fight against BJP's growing autocracy...They are not allowing the opposition to function properly; what they are trying… pic.twitter.com/PqyOyv0M0J
    — ANI (@ANI) April 21, 2024

    I.N.D.I.A Rally Live : उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी पहुंची रांची एयरपोर्ट , भाजपा पर साधा निशाना

    रांची में हो रहे उलगुलान रैली में भाग लेने विपक्ष के नेताओं का आना शुरू हो गया है. उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रांची एयरपोर्ट में पहुंचने पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंंने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं को चुप कराना चाहती है. वो विपक्ष को सही तरीके से काम करना नहीं देना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश इस समय बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है.

    watch | Ranchi, Jharkhand: On the INDIA Alliance's rally, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "My message is very clear that we are together in this fight against BJP's growing autocracy...They are not allowing the opposition to function properly; what they are trying… pic.twitter.com/PqyOyv0M0J
    — ANI (@ANI) April 21, 2024

    I.N.D.I.A Rally Live : महुआ माजी ने किया बड़ा दावा, कहा झारखंड की अबतक की सबसे बड़ी रैली

    राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि उलगुलान न्याय महारैली अबतक की झारखंड की सबसे बड़ी रैली होने वाली है. उन्होंने कहा कि लोगों का हुजुम खुद पर खुद आ रहा है. लोग हेमंत सोरेन के जेल जाने से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश के विपक्ष के प्रमुख नेता आज रांची में उलगुलान रैली में भाग लेंगे.

    प्रभात तारा मैदान में कल्पना सोरेन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रहेंगे

    उलगुलान रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मौजूद रहेंगी. जानकारी के मुताबिक कल्पना सोरेन मंच से जनता को संबोधित कर सकती है. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन और अन्य वरीष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

    उलगुलान महारैली में भाग लेंगे आज उद्धव ठाकरे व राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

    इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली में भाग लेने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रांची पहुंचने वाले हैं. उद्धव गुट की नेता व राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के भी साथ आने की जानकारी मिल रही है.

    आज रांची पहुंचेेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी रहेंगी मौजूद

    रांची में हो रहे उलगुलान महारैली में भाग लेने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, सीपीएम नेता दीपांकर भट्टाचार्य, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजेरीवाल भी मंच पर मौजूद रहेंगी.

    रांची की उलगुलान महारैली में जुटेंगे इंडिया गठबंधन के महारथी

    रांची में हो रहे उलगुलान महारैली में आज देश के बड़े विपक्षी नेताओं के आने वाले हैं. इस रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब सीएम भगवंत मान की आने की जानकारी मिल रही है.

    रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने तैयारियों का लिया जायजा

    झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रांची के प्रभात तारा मैदान जाकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ मंत्री बसंत सोरेन और झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

    इंडिया गठबंधन के नेता उलगुलान न्याय महारैली से करेंगे झारखंड में चुनावी शंखनाद

    इंडिया गठबंधन उलगुलान न्याय महारैली से झारखंड में चुनावी शंखनाद करेगा. गठबंधन में शामिल नेताओं ने महारैली में पांच लाख लोगों को शामिल होने का दावा किया है.

    रांची में होगा इंडिया गठबंधन के नेताओं का महाजुटान

    इंडिया गठबंधन की ओर से आज सुबह 11 बजे रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान रैली का आयोजन हो रहा है. इस रैली के मद्देनजर सारी तैयारियों पूरी कर ली गई है.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें

    ऐप पर पढें