रांची: झारखंड की तीन (चतरा, हजारीबाग और कोडरमा ) लोकसभा सीटों व गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सोमवार (20 मई) को शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. शाम पांच बजे तक के वोटिंग प्रतिशत जारी किए गए हैं. इसके अनुसार चतरा में 60.26 फीसदी, कोडरमा में 61.60 फीसदी व हजारीबाग में 63.66 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 66.45 प्रतिशत मतदान हुआ है.
चतरा में 60.26 फीसदी वोटिंग
चतरा लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को 60.26 फीसदी वोटिंग हुई है. लातेहार विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 60.62 फीसदी रहा. मनिका विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 55.84% रहा. पांकी विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 60.04 फीसदी वोटिंग हुई.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 63.66 फीसदी वोटिंग
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 63.66 फीसदी वोटिंग हुई है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शाम पांच बजे तक के ये वोटिंग प्रतिशत हैं. इस सीट पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार दिख रही थी. तेज धूप में भी इनका उत्साह कम नहीं दिखा. हर वर्ग बूथ पर पहुंच रहा था.
कोडरमा में 61.60 फीसदी मतदान
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में न सिर्फ फर्स्ट टाइम वोटर बड़ी संख्या में बूथ पर पहुंचे, बल्कि महिलाओं का उत्साह भी दिखा. कई महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर वोट देने पहुंची थीं. इस दौरान चिलचिलाती धूप की भी उन्होंने परवाह नहीं की. 90 और 100 साल के बुजुर्ग भी मतदान करने बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई मतदान केंद्रों पर लोकतंत्र की असली तस्वीर दिखी.
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 66.45 प्रतिशत वोटिंग
झारखंड में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीटों के साथ-साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी सोमवार (20 मई) को वोटिंग हुई. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान शांतिपूर्ण हुआ. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. शाम पांच बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 66.45 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
इन्हें भी पढ़ें