24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह आज रांची में, कल चाईबासा से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

अमित शाह टाटा कॉलेज चाईबासा मैदान में चुनाव की तैयारी में लगे पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छह जनवरी को शाम छह बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद सात जनवरी को चाईबासा से लोकसभा चुनाव (2024) का आगाज करेंगे. इससे पहले चाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ वह बैठक करेंगे. इस कमेटी में पार्टी के स्थानीय नेताओं को शामिल किया गया है.

इसके बाद श्री शाह टाटा कॉलेज चाईबासा मैदान में चुनाव की तैयारी में लगे पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. छह जनवरी को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के कई नेता श्री शाह का स्वागत करेंगे. श्री शाह रात में रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू में विश्राम करने के बाद सात जनवरी को चाईबासा जायेंगे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के पदाधिकारी पांच दिनों से चाईबासा में कैंप कर रहे हैं. श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर पार्टी को ओर से डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है. हर मंडल में बैठक की गयी है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर इस बार आदिवासी समाज में उत्साह दिख रहा है.

सभा में चाईबासा, सरायकेला व पोटका के पार्टी के नेता व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी है. इसके तहत वैसी लोकसभा सीट जिस पर भाजपा पिछले बार चुनाव नहीं जीत पायी थी, वहां पर केंद्रीय नेताओं के प्रवास का कार्यक्रम तय किया गया है. अलग-अलग राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं के प्रवास का कार्यक्रम तय किया गया है. इसी सिलसिले में श्री शाह का कार्यक्रम चाईबासा में तय किया गया है.

एयरपोर्ट से होटल रेडिसन ब्लू तक सख्त सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एयरपोर्ट से रेडिसन ब्लू तक का रास्ता पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. तीन आइपीएस, छह डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा के अलावा दो हजार पुलिस जवानों की तैनाती झारखंड पुलिस की ओर से की गयी है. एसपीजी की टीम दिल्ली से रांची पहुंच चुकी है. एसपीजी की टीम ने रांची पुलिस के अफसरों व भाजपा के स्थानीय नेता के साथ गुरुवार को बैठक की. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू जाने वाले रास्ते का जायजा लिया.

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

छह जनवरी

शाम 6.00 बजे : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाम 6.05 बजे : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना होंगे

शाम 6.15 बजे : होटल रेडिसन ब्लू में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे.

सात जनवरी

सुबह 9.50 बजे : होटल रेडिसन ब्लू से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

10.00 बजे : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

10.05 बजे : बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा रवाना होंगे.

10.40 बजे : चाईबासा स्थित हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरेंगे

10.45 बजे : टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे.

10.45-11.30 बजे : चाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.

11.30 से 12.15 बजे : टाटा कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.

12.20 बजे : चाईबासा से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

12.55 बजे : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

1.00 बजे : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें