Lok Sabha Election 2024: रांची-सीता सोरेन ने झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के बाद विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देकर मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) का दामन थाम लिया. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झामुमो को बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया में एक तरफ जहां बीजेपी नेता सीता सोरेन का पार्टी में स्वागत कर रहे हैं, वहीं झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा है कि पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है. इस बीच उन्होंने ऐसा निर्णय क्यों लिया, इसकी उन्हें अधिक जानकारी नहीं है.
हैरान हैं ये सुनकर
झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि सीता सोरेन के इस्तीफे की खबर सुनकर हम सब हैरान हैं. हालांकि उन्हें इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है कि उन्होंने ऐसा निर्णय क्यों लिया? हमारी पार्टी (झारखंड मुक्ति मोर्चा) इस वक्त संकट के दौर से गुजर रही है. हर किसी को धैर्य रखना चाहिए. यह हमारी पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे फैसले जल्दबाजी वाले होते हैं.
बीजेपी परिवार में आपका स्वागत
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीता सोरेन भगवान राम की पार्टी में शामिल हुई हैं. इधर, रांची के सांसद संजय सेठ ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया दी है कि आपका बीजेपी परिवार में स्वागत है. भ्रष्टाचार, अत्याचार और व्याभिचार से मुक्त झारखंड के निर्माण में हम सब अग्रणी भूमिका निभाएंगे.
गीता, सीता के बाद बसंत के आने का इंतजार
विधायक भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पहले गीता भाभी और फिर सीता भाभी. बसंत ऋतु में बस बसंत के आने का इंतजार. बीजेपी के नेतृत्व में झारखंड झुकेगा नहीं बदलेगा.
उचित समय पर उचित निर्णय
गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि सीता सोरेन उनके परम मित्र स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की धर्मपत्नी हैं. उन्होंने उचित समय पर उचित निर्णय लिया है. सीता भाभी को बधाई.