Lok Sabha Election 2024 : झामुमो ने बोरियो से विधायक लोबिन हेंब्रम को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है. झामुमो ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि लोबिन हेंमब्रम ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. लोबिन हेंब्रम ने राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. इस अधिसूचना के माध्यम से उन पर आरोप लगया गया है कि लोबिन हेंब्रम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भ्रमित किया है.
लोबिन ने अपनाए थे बागी तेवर
लोबिन हेंब्रम बोरियो विधानसभा से विधायक है. लोबिन ने राजमहल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. लेकिन पार्टी आलाकमान ने मौजूदा सांसद विजय हांसदा के ऊपर भरोसा जताया था. इसी बात से नाराज होकर लोबिन ने राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया है. इसी बात पर पार्टी आलाकमान ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. यह अधिसूचना स्वंय झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने जारी की है.
लंबे समय से थे नाराज
लोबिन हेंब्रम झामुमो आलाकमान से लंबे समय से नाराज चल रहे थे. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद जब विश्वासमत की वोटिंग होनी थी तब से ही खबरें आ रही थी कि वो नाराज हैं. लोबिन के बीजेपी में भी जाने की अटकलें तेज हो गई थी. लेकिन लोबिन हेंब्रम बीजेपी में न जाकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा.
इन बागी नेताओं पर भी हुई है कार्रवाई
झामुमो ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के विरूध कार्य करने वाले अनेक दिग्गज नेताओं के ऊपर कार्रवाई की है. इनमें विशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा को भी पार्टी से सस्पेंड किया है. चमरा लिंडा ने लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पूर्व विधायक बसंत लौंगा को भी पार्टी ने 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है. बसंत लौंगा ने खूंटी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी को तौर पर मैदान में हैं. पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने भी कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है.
Also Read : झामुमो के बागी नेताओं पर कार्रवाई शुरू, चमरा लिंडा को पार्टी ने किया सस्पेंड