11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में 1422 अतिसंवेदनशील व 9265 संवेदनशील बूथ, हर फेज के लिए चाहिए 216 कंपनी अर्द्धसैनिक बल

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान संपन्न कराने के लिए पांच जिलों लोहरदगा, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, लातेहार व हजारीबाग में कुल 42 हेलीपैड बनाये गये हैं. इन हेलीपैड के जरिये कुल 381 पोलिंग पार्टी को बूथों पर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों को 63 बार उड़ान भरनी होगी.

लोकसभा चुनाव 2024: रांची- लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड में 13 मई से एक जून तक चार चरणों में चुनाव होगा. इस बार राज्य में 1422 अतिसंवेदनशील, 9265 संवेदनशील और 20256 सामान्य बूथों की संख्या होगी. हर फेज के चुनाव में 216 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की जरूरत पड़ेगी. इसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआइएसएफ आदि शामिल रहेंगे. इसके अलावा झारखंड पुलिस के जैप की 68 कंपनी, आइआरबी की 34 कंपनी, एसआइआरबी की सात कंपनी और एसआइआरबी की 109 कंपनी के अलावा होमगार्ड की भी तैनाती होगी.

संवेदनशील बूथों की संख्या में इजाफा

2019 लोकसभा चुनाव में हर फेज के चुनाव में झारखंड में 199 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वर्ष 2019 की तुलना में 2024 लोकसभा चुनाव में अतिसंवेदनशील व सामान्य बूथों की संख्या में कमी आयी है. जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान 1861 अतिसंवेदनशील, 3470 संवेदनशील और सामान्य बूथों की संख्या 25994 थी. जबकि पुलिस विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव में अतिसंवेदनशील 1422, संवेदनशील 9265 और सामान्य बूथों की संख्या 20256 होगी. यानी 2019 की तुलना में 2024 में अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 439 कम हो जायेगी. जबकि संवेदनशील बूथों की संख्या 5795 बढ़ जायेगी. वहीं 5738 सामान्य बूथ भी कम हो जायेंगे.

इस बार आठ जिले अति नक्सल प्रभावित की श्रेणी में

2019 में 13 जिले अति नक्सल प्रभावित थे, जबकि 2024 लोकसभा चुनाव में अति नक्सल प्रभावित की श्रेणी में सिर्फ आठ जिलों को रखा गया है. इनमें चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सरायकेला, पश्चिम सिंहभूम और गिरिडीह जिला शामिल हैं. ज्ञात हो कि 2019 लोकसभा चुनाव के समय सेंसस 2011 के अनुसार झारखंड की आबादी 32966238 थी. जबकि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रोजेक्टेड आबादी 41471111 माना जा रहा है.

पांच जिलों में 381 पोलिंग पार्टी को पहुंचाने के लिए 63 बार उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान संपन्न कराने के लिए पांच जिलों लोहरदगा, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, लातेहार व हजारीबाग में कुल 42 हेलीपैड बनाये गये हैं. इन हेलीपैड के जरिये कुल 381 पोलिंग पार्टी को बूथों पर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों को 63 बार उड़ान भरनी होगी. लोकसभा चुनाव 2019 में 13 जिलों लोहरदगा, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, पलामू, लातेहार, गढ़वा, बोकारो, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह, रामगढ़, कोडरमा, दुमका व पाकुड़ में 366 पोलिंग पार्टी को पहुंचाने के लिए 65 हेलीपैड बनाये गये थे. पोलिंग पार्टी को बूथों पर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों को 106 बार उड़ान भरनी पड़ी थी.

Also Read- Loksabha Election 2024 : सीट शेयरिंग पर झामुमो-कांग्रेस की हुई बैठक, लोहरदगा को लेकर पेच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें