22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा: सांसद संजय सेठ ने की रांची के पहाड़ी मंदिर को बचाने की मांग, बोले-राष्ट्रीय महत्व का स्मारक हो घोषित

सांसद संजय सेठ ने कहा कि वर्तमान समय में रांची के पहाड़ी मंदिर की स्थिति बहुत जर्जर हो चुकी है. हमारे पर्यावरणविद नीतिश प्रियदर्शी जी ने कई बार रिपोर्ट किया है. उन्होंने बताया है कि यह पहाड़ी हिमालय से भी पुरानी है और भूरभूरी मिट्टी की है. हमेशा आशंका बनी रहती है कि यह कभी भी धंस सकती है.

रांची के बीजेपी सांसद संजय सेठ ने आज शुक्रवार को लोकसभा में पहाड़ी मंदिर से जुड़ा मामला उठाया और उसके संरक्षण और संवर्धन की मांग भारत सरकार से की. शून्यकाल के दौरान सांसद श्री सेठ ने सदन में कहा कि भारत में ऐसे बहुत कम स्थान हैं, जिनका धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है. ऐसे ही स्थानों में है रांची का पहाड़ी मंदिर. हिमालय से भी पुरानी इस पहाड़ी पर साक्षात भगवान शिव का वास है. यहां आदिवासी समुदाय से जुड़े बंधु भी पूजा करते हैं. इनके पाहन यहां पूजा करवाते हैं और सबसे बड़ा ऐतिहासिक महत्व यह है कि यहां कई स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी की सजा दी गयी थी. इसलिए इसे फांसी टुंगरी के नाम से भी जानते हैं.

जर्जर हो चुकी पहाड़ी को बचाने की जरूरत

सांसद संजय सेठ ने कहा कि वर्तमान समय में इस पहाड़ी की स्थिति बहुत जर्जर हो चुकी है. हमारे पर्यावरणविद नीतिश प्रियदर्शी जी ने कई बार रिपोर्ट किया है. उन्होंने बताया है कि यह पहाड़ी हिमालय से भी पुरानी है और भूरभूरी मिट्टी की है. हमेशा यह आशंका बनी रहती है कि यह कभी भी धंस सकती है. इतना बड़े धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थान को अब संरक्षण और संवर्धन की जरूरत है, ताकि इसकी ऐतिहासिकता, सांस्कृतिक छवि और आस्था सब कुछ बरकरार रह सके.

Also Read: सांसद सुदर्शन भगत ने लोकसभा में उठाया झारखंड में अवैध बालू खनन का मामला, टास्क फोर्स से की जांच की मांग

राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित हो

रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने सरकार से निवेदन किया है कि पहाड़ी के चारों तरफ मजबूत घेराबंदी हो. इसे लोहे के जाल से या बाड़ा लगाकर मजबूती से बांधा जाए ताकि इसके धंसने का खतरा कम हो सके और पहाड़ी सुरक्षित हो सके. श्री सेठ ने इसे राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित कर इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य किए जाने की मांग की.

Also Read: झारखंड : मेदांता में एडमिट झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत ? ये है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें