16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Cylinder Price Jharkhand: एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी, देखें घरेलू और कमर्शियल दोनों के रेट

LPG Cylinder Price Jharkhand: इस महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. अब रसोई गैस करीब 350 रुपये में मिलेगी. दिसंबर में सबसे सस्ती रसोई गैस सरायकेला खरसावां जिले में मिल रही है. जबकि, गोड्डा, चतरा, जमशेदपुर और साहिबगंज में रसोई गैस की कीमत सबसे अधिक है.

LPG Cylinder Price: हर महीने की तरह इस महीने भी केंद्र सरकार की ओर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया है. चुनाव खत्म होते ही कई राज्यों में गैस की कीमतों में उछाल देखने को मिली है. झारखंड में भी गैस के दाम में बदलाव हुए हैं. रांची के अदिति इंडेन गैस एजेंसी ने 5 किलोग्राम से लेकर 14 किलोग्राम तक के घरेलू गैस की नई कीमत बताई है.

घरेलू गैस की कीमत

  • 14.2 किग्रा – रु.960.50

  • 5 किग्रा – रु.357.00

  • 10 किलो कंपोजिट – रु.692.50

  • 5 किग्रा कम्पोजिट – रु.357.00

कमर्शियल गैस की कीमत

  • 19 किग्रा – रु.1957.00

  • 5 किलो एफटीएल-नया कनेक्शन – रु.1462.00

  • 5 किलो एफटीएल-रीफिल – रु.518.00

  • 5 किलो एफटीएल पीओएस-नया कनेक्शन – 1503.50 रुपये

  • 5 किलो एफटीएल पीओएस-रीफिल – रु.559.50

  • 5 किलोग्राम एफटीएल पीओएस कम्पोजिट नया कनेक्शन – रु.3096.50

  • 5 किलो एफटीएल पीओएस कम्पोजिट रिफिल – रु.559.50

  • 2 किलो एफटीएल पीओएस-नया कनेक्शन – 953.50 रुपये

  • 2 किलो एफटीएल पीओएस-रिफिल – रु.245.50

  • 47.5 किलोग्राम – रु.4886.50

  • 425 किग्रा – रु.43212.50

  • 19 किलो नैनो कट – रु.2208.00

  • 19किग्रा एक्स्ट्राटीजे – रु.1979.00

  • 47.5 किलोग्राम एक्स्ट्रा टीजे – 4942.50 रुपये

बता दें, कि एलपीजी की कीमतें काफी हद तक कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर हैं. इसी आधार पर भारत सरकार भी हर महीने एलपीजी की कीमतों का संशोधन करती है, जिसका सीधा असर झारखंड में भी दिखता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में वृद्धि से झारखंड में भी एलपीजी दरों में वृद्धि होती है. वहीं कच्चे तेल के दाम में गिरावट हो तो झारखंड में भी एलपीजी दरों में कमी आती है. गरीब तबके के लिए सरकार ने इन कीमतों में सब्सिडी दी है. सब्सिडी की राशि सीधे ग्राहक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. वर्तमान में, झारखंड में रसोई गैस अधिकांश लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध है.

Also Read: Petrol Diesel Price Today: झारखंड में फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का नया रेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें