17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 फरवरी 2025 को कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें देखें रेट

LPG Cylinder Price Today in Jharkhand 8 February 2025: झारखंड में 8 फरवरी 2025 को एलपीजी सिलेंडर की कीमत कितनी है. आपके शहर या जिले में यह कितने में मिलेगा, पूरा चार्ट यहां देखें.

LPG Cylinder Price Today in Jharkhand 8 February 2025: शनिवार 8 फरवरी 2025 को आपको 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा. आपके राज्य झारखंड के किस जिले में आज गैस सिलेंडर की कीमत कितनी है. इन सवालों का जवाब आपको सिर्फ यहां मिलेगा. आईए, आपको बताते हैं कि आपके शहर में, आपके जिले में आज यानी 8 फरवरी 2025 को खाना पकाने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत कितनी है. आज झारखंड में सबसे सस्ता सिलेंडर उन लोगों को मिलेगा, जो पूर्वी सिंहभूम जिले में रहते हैं.

जमशेदपुर में 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 842.50 रुपए

जमशेदपुर शहर में आज 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 842.50 रुपए है. अगर आप पश्चिमी सिंहभूम जिले में रहते हैं या चाईबासा में रहते हैं, तो आपको यही एलपीजी सिलेंडर 852 रुपए में मिलेगा. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट पर झारखंड के एक-एक जिले में एलपीजी सिलेंडर की कीमत की जानकारी दी गयी है. इसके मुताबिक, सरायकेला-खरसावां जिले में 14 किलो का सिलेंडर 843 रुपए में मिल रहा है.

हजारीबाग और कोडरमा में मिल रहा सबसे महंगा गैस सिलेंडर

अगर आपको यह जानना है कि झारखंड में सबसे महंगा सिलेंडर कहां मिल रहा है, तो आपको बता दें कि हजारीबाग और कोडरमा में 8 फरवरी 2025 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत सबसे ज्यादा है. इन दोनों जिलों में ग्राहकों को 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के लिए 862 रुपए देने पड़ेंगे. झारखंड की राजधानी रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर समेत अन्य जिलों में आज एलपीजी सिलेंडर की कीमत कितनी है, इस चार्ट में आप देख सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आज आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

जिला का नामएलपीजी सिलेंडर की कीमत
बोकारो860.50 रुपए
चतरा859.50 रुपए
देवघर860.50 रुपए
धनबाद860.50 रुपए
दुमका860.50 रुपए
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)842.50 रुपए
गढ़वा860.50 रुपए
गिरिडीह860.50 रुपए
गोड्डा860.50 रुपए
गुमला860.50 रुपए
हजारीबाग862.00 रुपए
जामताड़ा860.50 रुपए
खूंटी860.50 रुपए
कोडरमा862.00 रुपए
लातेहार860.50 रुपए
लोहरदगा860.50 रुपए
पाकुड़860.50 रुपए
पलामू860.50 रुपए
रामगढ़862.00 रुपए
रांची860.50 रुपए
साहिबगंज860.50 रुपए
सरायकेला-खरसावां843.00 रुपए
सिमडेगा860.50 रुपए
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा)852.00 रुपए
स्रोत : Indian Oil

LPG Cylinder Price Today: झारखंड में सबसे महंगा गैस सिलेंडर कहां है?

झारखंड में 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर हजारीबाग और कोडरमा में सबसे महंगा मिलता है. यहां के ग्राहकों को एक सिलेंडर के लिए 862 रुपए देने होते हैं.

झारखंड में आज सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर कहां मिल रहा है?

जमशेदपुर में एलपीजी उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर के लिए 842.50 रुपए देने होते हैं. जमशेदपुर में ही झारखंड में सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिलता है.

रांची में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज कितनी है?

झारखंड की राजधानी रांची में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 860.50 रुपए है. झारखंड के ज्यादातर शहरों में घरेलू रसोई गैस इसी कीमत पर मिलती है.

एलपीजी सिलेंडर पर सरकार कितना सब्सिडी देती है?

एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को सरकार हर महीने सब्सिडी देती है. अगर आप 14.2 किलो का सिलेंडर बुक करवाते हैं, तो उसकी डिलीवरी के कुछ ही दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी के 37.25 रुपए सरकार की ओर से भेज दिए जाते हैं.

LPG Cylinder Price: हर महीने तय होती है एलपीजी सिलेंडर की कीमत

एलपीजी गैस की कीमत एचपी, इंडियन ऑयल जैसी सरकारी तेल कंपनियां तय करतीं हैं. हर महीने इसकी कीमत तय की जाती है. उसी कीमत पर उपभोक्ताओं के घर तक रसोई गैस पहुंचती है. इस पर कई तरह के टैक्स लगने की वजह से अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमतें अलग-अलग होती हैं. इस पर राज्य सरकार की ओर से भी टैक्स लगाये जाते हैं. इसलिए एक ही राज्य में अलग-अलग शहरों या जिलों में भी इसकी कीमत अलग-अलग होती है. अगर बात झारखंड की करें, तो यहां भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत अलग-अलग जिलों में अलग-अलग है.

LPG Cylinder News: सुरक्षित और रंगहीन गैस है एलपीजी

घर-घर में इस्तेमाल होने वाला एलपीजी बेहद सुरक्षित और रंगहीन गैस है. यही वजह है कि औद्योगिक क्षेत्र में भी इसका उपयोग बढ़ गया है. इसकी पहुंच गरीबों के भी घर में हो गयी है. भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत देश में 8 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को एलपीजी सिलेंडर का मुफ्त कनेक्शन दे रखा है. झारखंड में भी लाखों गरीबों को इस योजना का लाभ मिला है.

इसे भी पढ़ें

जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, महिला समेत तीन लोग घायल

रांची में पलटा डीजल टैंकर, लगी भीषण आग, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी, देखें Video

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें