रांची. महाराजा मदरा मुंडा चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल के पांचवें दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए. पहले क्वार्टर फाइनल में बीएडीआरएफसी असम ने बांधगाड़ी एफसी को रोमांचक मुकाबले में 2-0 से हराया. मैच में शानदार प्रदर्शन करनेवाले लाल को पूर्व पंचायत समित मेसरा बबलू मुंडा और संदीप कुमार ने पुरस्कृत किया. दूसरे क्वार्टर फाइनल में बीपीएसएस दुबलिया ने टाइब्रेकर में इक्को एफसी चारीहुजीर को 4-2 से पराजित किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर रहीं. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज उरांव को पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवचंद मुंडा व प्रदेश महामंत्री रमेश उरांव ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है