15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि 2023 : रांची में सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

रांची में महाशिवरात्रि के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए 15 विभिन्न सुरक्षित थानों में थाना से एक पदाधिकारी एवं शहर के विभिन्न 86 स्थानों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का निदेश दिया गया है.

रांची : महाशिवरात्रि पर विधि व्यवस्था को लेकर रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक का संयुक्तादेश जारी किया गया है. महाशिवरात्रि पर विधि व्यवस्था एवं राज्य कार्यकारिणी समिति के आदेशों का पालन कराने को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्तियां 18 मार्च 2023 की सुबह 4 बजे से पूजा समारोह की समाप्ति तक प्रभावी रहेंगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहकर किसी भी प्रकार के जुलूस पर नज़र रखने और विधि व्यवस्था संधारण का आदेश दिया गया है. सोशल मीडिया द्वारा शेयर किए जाने वाले संवाद, गीत इत्यादि पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करने को कहा गया है. पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का निदेश दिया गया है.

दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति इस तरह की गई है-

1. कोतवाली थाना, लालपुर थाना, लोअर बाजार, डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी थाना.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी-अमित भगत, अंचल अधिकारी, शहर, रांची.

प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी-पुलिस अवर निरीक्षक, उत्तक कुमार राय, लोअर बाजार.

2. बरियातू थाना, सदर थाना, खेलगांव ओपी.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी-विजय केरकेट्टा, अंचल अधिकारी, ओरमांझी.

प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी-पुलिस अवर निरीक्षक, कमल किशोर पाण्डेय, सदर थाना

3. अरगोड़ा थाना, एयरपोर्ट, जगन्नाथपुर थाना, डोरंडा थाना, पुंदाग ओपी, धुर्वा थाना.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी- अरविंद कुमार ओझा, अंचल अधिकारी, अरगोड़ा.

प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी-पुलिस अवर निरीक्षक, असित कुमार लकड़ा, अरगोड़ा थाना

4. सुखदेवनगर थाना, गोंदा थाना, पण्डरा ओपी.

प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी-ओम प्रकाश मंडल, अंचल अधिकारी, हेहल.

प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी-पुलिस अवर निरीक्षक, निर्मल कुमार मंडल, पण्डरा ओपी

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती

महाशिवरात्रि के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए 15 विभिन्न सुरक्षित थानों में थाना से एक पदाधिकारी एवं शहर के विभिन्न 86 स्थानों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. जिला कम्पोजिट कंट्रोल रूम में पवन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर, रांची एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर नियंत्रण कक्ष, रांची को वरीय प्रभार में प्रतिनियुक्त किया गया है. इन्हें किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर अभिलंब वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यकतानुसार प्रस्थान करने का निदेश दिया गया है. अग्निशमन पदाधिकारी, ऑड्रे हाउस, धुर्वा, डोरंडा को अपने-अपने क्षेत्रवार स्थलों पर एक-एक अग्निशमन दस्ता की प्रतिनियुक्ति वाहन के साथ सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है. सिविल सर्जन, रांची को जिला नियंत्रण कक्ष में दो एंबुलेंस, चिकित्सक दल को आवश्यक उपकरण एवं जीवनरक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

संयुक्तादेश में साफ-सफाई, पेयजल, चलंत सुलभ शौचालय की व्यवस्था के लिए उप नगर आयुक्त, रांची नगर निगम को निर्देशित करते हुए सभी प्रमुख शिवालयों के आसपास साफ-सफाई पीने के पानी ब्लीचिंग इत्यादि की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक यातायात जीतवाहन उरांव को यातायात बल एवं पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर सुगम यातायात की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत महाशिवरात्रि के अवसर पर सतत एवं कड़ी निगरानी रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देश संयुक्त आदेश में दिया गया है. सभी पुलिस उपाधीक्षक, रांची जिला को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिबंधित मांस, धर्म विरोधी गतिविधियों, सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले गाने, सोशल मीडिया द्वारा शेयर किए जाने वाले संवाद, गीत इत्यादि पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करने को कहा गया है. साथ ही उक्त आलोक में आवांछित तत्वों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का निदेश दिया गया है.

Also Read: VIDEO: आम के बंपर उत्पादन के लिए किन बातों का रखें ख्याल ? भूल कर भी नहीं करें ये गलती, बता रहे हैं वैज्ञानिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें