Maiya Samman Yojana: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना की राशि 1,000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह कर दी है. 56 लाख से अधिक लाभुकों के बैंक अकाउंट में 2500 रुपए की पहली किस्त 6 जनवरी 2025 को पहुंच भी गई. दूसरी तरफ, बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने मंईयां सम्मान के लिए आवेदन किया है, लेकिन उनको पैसे नहीं मिले हैं. ऐसी महिलाओं को क्या करना चाहिए? जिन महिलाओं ने अब तक आवेदन नहीं किया है, क्या उनको पैसे मिल सकते हैं? आइए, आज हम आपको इन सवालों के जवाब बता देते हैं.
हेमंत सोरेन ने 5661791 महिलाओं के अकाउंट में भेजी राशि
आपके सवालों का जवाब देने से पहले आपको बताते हैं कि हेमंत सोरेन की सरकार ने अगस्त 2024 में मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की थी. तब गांव-गांव और शहर-शहर में अभियान चलाकर महिलाओं से आवेदन लिए गए थे. कुछ ही दिनों में 40 लाख से ज्यादा आवेदन आ गए. देखते ही देखते झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की संख्या 56 लाख को पार कर गई. 6 जनवरी को हेमंत सोरेन ने 56,61,791 महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपए ट्रांसफर किए.
प्रखंड कार्यालय में जाकर करना होगा आवेदन
अब जान लीजिए कि जिन महिलाओं ने अब तक मंईयां सम्मान के लिए किसी कारणवश आवेदन नहीं किया है, तो उन्हें क्या करना होगा. बहुत सी महिलाओं के मन में सवाल है कि क्या उनको सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिलेगा? तो इसका जवाब है- नहीं. अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आप आवेदन करें, अगर आवेदन कर लिया है और पैसे नहीं मिले हैं, तो आवेदन में कहीं कोई गलती तो नहीं रह गई, इसको चेक करवा लें. बहुत से आवेदन में मामूली गलती की वजह से भी पैसे रुक जाते हैं. अगर आप सही से आवेदन करेंगे, तो आपको इस योजना का लाभ जरूर मिलेगी. सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया बंद नहीं की है. हां, आवेदन की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव हुआ है. अब प्रज्ञा केंद्र से मंईयां सम्मान के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा. आवेदन करने के लिए प्रखंड कार्यालय जाना होगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मंईयां सम्मान के लिए कौन-कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?
मंईयां सम्मान के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड होना अनिवार्य है. आपका बैंक में अकाउंट भी खुला होना चाहिए. अगगर आपके पास ये सभी दस्तावेज हैं, तो आप पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक की जेरॉक्स कॉपी के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होगा.
किसको मिलता है मंईयां सम्मान योजना का लाभ?
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ झारखंड की 18 साल से 50 साल तक की महिलाओं को मिलता है. योजना का लाभ सभी वर्ग की महिलाएं ले सकतीं हैं. इसके तहत सरकार हर वयस्क महिला को प्रति माह 2500 रुपए देती है.
प्रज्ञा केंद्र से भर सकेंगे मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म?
प्रज्ञा केंद्र के जरिए बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन किए थे. प्रज्ञा केंद्र के साथ हुए इस करार को विभाग ने खत्म कर दिया है. इसलिए महिलाओं को प्रखंड-सह अंचल कार्यालय में जाकर ही आवेदन करना होगा.
इसे भी पढ़ें
मंईयां सम्मान योजना के पैसे नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने दी आंदोलन की धमकी, देखें Video
रामगढ़ में आलू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंदा, चालक समेत 4 की मौत