Table of Contents
Mandar Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election| झारखंड की राजधानी रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 371557 (3 लाख 71 हजार 557) मतदाता वोट करने के लिए पंजीकृत हैं. इनमें 183803 (1 लाख 83 हजार 803) पुरुष और 187752 (1 लाख 87 हजार 752) महिला मतदाता हैं. 2 थर्ड जेंडर वोटर भी मांडर विधासनभा क्षेत्र में मतदान करने के अधिकारी हैं.
सबसे अधिक 3 बार चुनाव जीते बंधु तिर्की
मांडर विधानसभा सीट पर हुए पिछले 4 विधानसभा चुनावों की बात करें, तो किसी एक पार्टी को बार-बार जीत नहीं मिली है. हालांकि, बंधु तिर्की ऐसे नेता हैं, जिन्हें कई बार मांडर की जनता ने अपना विधायक चुना है. हर बार वह अलग-अलग पार्टी के टिकट पर चुने गए हैं. एक बार वह झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम), एक बार यूनाइटेड गोअन्स डेमोक्रेटिक पार्टी (यूजीडीपी) और एक बार झारखंड जनाधिकार मंच (जेजेएम) के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल हुई और चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहराये जाने के बाद बंधु तिर्की ने अपनी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतारा. शिल्पी अभी मांडर की विधायक हैं.
2019 में जेवीएम के टिकट पर जीते बंधु तिर्की
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जेवीएम को पहली बार जीत मिली. बंधु तिर्की ने जेवीएम (पी) के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. उन्हें इस चुनाव में 92,491 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार देव कुमार धान 69,364 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. एआईएमआईएम इस सीट पर तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसके उम्मीदवार शिशिर लकड़ा को 23,592 वोट मिले थे.
2014 में लोगों ने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को चुना
वर्ष 2014 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में मांडर विधानसभा सीट पर 3 महिला समेत कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली गंगोत्री कुजूर को सबसे ज्यादा 54,200 वोट मिले. क्षेत्र के निवर्तमान विधायक बंधु तिर्की इस बार ऑल इंडियन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरे थे. वह 46,595 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देव कुमार धान थे. उनको कुल 38,798 वोट मिले थे.
Also Read
Madhupur Vidhan Sabha: मधुपुर विधानसभा सीट पर बारी-बारी जीते पलिवार और अंसारी
Jharkhand Assembly Election: भाजपा ने लगातार 3 बार जीता राजमहल, अनंत ओझा 2 बार बने विधायक
Shikaripara Vidhan Sabha: 1990 से शिकारीपाड़ा सीट पर झामुमो का कब्जा, 7 बार जीते नलिन सोरेन
झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं यहां से विधायक
लिट्टीपाड़ा में 44 साल से अपराजेय झामुमो, शुद्ध पेयजल को आज भी तरस रहे लोग
2009 में बंधु तिर्की लगातार दूसरी बार जीते
वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में एक महिला समेत 25 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इस बार हुए मांडर विधानसभा चुनाव में झारखंड जनाधिकार मंच के टिकट पर बंधु तिर्की चुनाव लड़ रहे थे. उनको सबसे अधिक 58,924 वोट मिले. देव कुमार धान इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे. उनको कुल 28,953 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर RAKAP के चमरा लिंडा थे. उनको 27,073 वोट मिले थे.
2005 में बंधु तिर्की को लोगों ने बनाया विधायक
वर्ष 2005 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 16 पुरुष और एक महिला थी. यूनाइटेड गोअन्स डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे बंधु तिर्की को सबसे अधिक 56,597 वोट मिले थे. कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरे देव कुमार धन का नाम दूसरे स्थान पर था. उनको इस चुनाव में कुल 36,365 वोट मिले थे. बीजेपी चुनाव में तीसरे नंबर पर थी और उसके उम्मीदवार डॉ. दिवाकर मिंज को इस चुनाव में कुल 26,800 मिले थे.
Also Read
Gumla Vidhan Sabha: गुमला विधानसभा सीट पर झामुमो और बीजेपी के बीच ही होता है मुकाबला
Jharkhand: सिमरिया एससी सीट पर 4 बार जीती भाजपा, विस्थापन और सिंचाई आज भी बड़ी समस्या
Jharkhand: सिमरिया एससी सीट पर 4 बार जीती भाजपा, विस्थापन और सिंचाई आज भी बड़ी समस्या
घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन
Sarath Vidhan Sabha: सारठ विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार जीते रणधीर सिंह