रांची. खराब मौसम के कारण रविवार की सुबह कोलकाता-रांची और हैदराबाद-रांची आनेवाले इंडिगो के विमान ने हवा में चक्कर लगाने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में लैंड किया. वहीं दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस एक घंटे, बेंगलुरु-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस 11.12 की जगह 12.42 बजे, बेंगलुरु-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस 4.40 की जगह 5.35 बजे, दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस 5.55 की जगह 7.49 बजे, भुवनेश्वर-रांची इंडिगो शाम 6.30 की जगह 7.19 बजे, बेंगलुरु-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस 7.15 की जगह रात 8.20 बजे विलंब से रांची पहुंचा. इन विमानों के लेट आने की वजह से रांची से उड़नेवाले विमानों ने विलंब से उड़ान भरी. इससे यात्री परेशान रहे.
16 तक साफ रहेगा आसमान, मौसम रहेगा शुष्क
रांची. पूरे राज्य में 16 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा. वहीं मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान बारिश का अनुमान नहीं है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेसि तक रह सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार मौसम में विशेष बदलाव का अनुमान नहीं है. राजधानी में धीरे-धीरे तापमान गिरेगा. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27 तथा न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तथा डालटनगंज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेसि के आसपास रहा. आकाश में बादल रहने के कारण राजधानी समेत अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन से चार डिग्री सेसि अधिक रह रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है