रांची. रातू रोड समेत अन्य सड़क में की गयी बैरिकेडिंग के कारण रविवार को पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त रहीं. राजधानी की हर सड़क में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. राजभवन की ओर से रविवार की सुबह से वाहनों को जाने नहीं दिया जा रहा था. बैरिकेडिंग के कारण रातू रोड के साथ हरमू रोड में भी वाहनों को प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. रातू रोड में ब्रांच रोड में बैरिकेडिंग करने के कारण सभी वाहन सीधे जा रहे थे, जिससे रातू राेड में जाम की स्थिति बनी गयी थी. इस जाम में काफी देर तक एक एंबुलेंस भी फंसी रही, जिससे उसमें सवार मरीज की जान आफत में आ गयी.
वाहनों के दबाव से वैकल्पिक मार्ग भी जाम
कई लोग वैकल्पिक मार्ग से निकल रहे थे. एक ही वैकल्पिक मार्ग में वाहनों का बोझ अधिक हो जाने से वाहनाें की लंबी कतार लग गयी. न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड के बीच रहने वाले लोगों को अपने घर पहुंचने में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा. ब्रांच रोड को भी बैरिकेड कर दिया गया था, जिस कारण रातू रोड में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. कांके रोड, सर्कुलर रोड, मेन रोड, बरियातू रोड में रविवार शाम में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. इस दौरान खादगढ़ा बस स्टैंड व हटिया स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अभी छठ पर्व समाप्त हुआ है. रांची से बाहर बिहार तथा झारखंड के अन्य स्थानों पर काम करनेवाले अधिकतर लोग अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए रविवार को ही निकले हैं, लेकिन उन्हें बस स्टैंड, स्टेशन व एयरपोर्ट जाने में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बता दिया था. लेकिन एयरपोर्ट जाने वाले वैकल्पिक मार्ग में भी वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जिससे लोगों काे काफी परेशानी हुई. वहीं आठ यात्रियों की फ्लाइट छुट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है