रांची. राजधानी में सोमवार को अधिकतर सड़कें जाम रहीं. सोमवार होने के कारण अधिकतर स्कूल-कॉलेज व ऑफिस खुले हुए थे, जिस कारण सड़कों पर वाहनों का बोझ अधिक था. सुबह और शाम में पिकआवर के दौरान सुजाता चौक से लेकर ओवरब्रिज तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. शाम चार बजे के बाद आधा घंटा जाम लगा रहा. बाद में ट्रैफिक पुलिस के प्रयास से जाम समाप्त कराया गया. सुजाता के आगे रेडिशन ब्लू होटल होकर कडरू जाने वाली कटिंग (बिग बाजार कटिंग) को बंद कर देने के कारण यहां जाम लगा. यहां प्रतिदिन इस तरह की स्थिति होती है.
लोग जल्दी निकलने के चक्कर में जाम लगा देते हैं
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी का कहना है कि कटिंग खुला रहने के बाद भी लोग जल्दी निकलने के चक्कर में वहां जाम लगा देते हैं.उन्होंने बताया कि सुजाता की ओर से कडरू जाने वाले चार पहिया वाहन जब कटिंग के पास मुड़ने लगते हैं तो उनके पीछे वाला वाहन जल्दी निकलने के चक्कर में अपना वाहन आड़ा-तिरछा लगा कर और जाम कर देते हैं. जबकि ओवरब्रिज की ओर से सुजाता आने वाले वाहनों को उस दौरान रोक दिया जाता है. जिस कारण थोड़ी देर के लिए वहां जाम की स्थिति बनती है. सोमवार होने के कारण कमोबेश हर रोड की यही स्थिति रही. हर रोड में पिक आवर में सुबह नौ से 11 बजे तथा शाम चार से छह बजे तक की जाम की स्थिति रही. रातू रोड, बरियातू रोड, सर्कुलर रोड में पिक ऑवर में रुक-रुक कर जाम लगता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है