रांची. मारवाड़ी कॉलेज रांची और योगदा सत्संग कॉलेज धुर्वा के प्राचार्य एकादश के बीच रविवार को 16-16 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें मारवाड़ी कॉलेज की टीम विजेता बनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मारवाड़ी कॉलेज ने आठ विकेट पर 122 रन बनाया. जवाब में योगदा सत्संग कॉलेज की टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गयी. मारवाड़ी कॉलेज की ओर से जीतेंद्र गोप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में पांच विकेट लिये. मुख्य अतिथि मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से संस्थानों के बीच अंर्तसंबंध प्रगाढ़ होता है. मौके पर योगदा सत्संग कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रगति बख्शी व सचिव अभिजीत घोष सहित अन्य मौजद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है