रांची. अहमदाबाद में झारखंड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड 2024 के टॉपर्स छात्रों को अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (एएफएमआइ) ने सम्मानित किया. इस समारोह का आयोजन अहमदाबाद के नाकादार इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज में किया गया था. समारोह में झारखंड के आठ मेधावी छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल, सर्टिफिकेट और स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया. मैट्रिक के सम्मानित छात्रों में ताबिश माज़ को गोल्ड, असना ज़िया, सुमायरा तारीफ व सुमाइला सबा को सिल्वर तथा मो साद रज़ा को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया. इसके अलावा इंटरमीडिएट की शहवी परवीन को गोल्ड, अरबीया शाहीन को सिल्वर तथा ज़ीनत परवीन को ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा गया.
देशभर से 80 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
समारोह में देशभर से 80 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व कन्वेंशन के चेयरमैन क़ादिर सेठवाला ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजुमन इस्लामिया मुंबई के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ ज़ाहिर क़ाज़ी ने कहा कि बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से अपने परिवार, स्कूल, शिक्षकों और समाज का नाम रोशन किया है. बताते चलें कि गुजरात अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ओरिजिन अमेरिका और कनाडा स्थित एक सामाजिक संस्था है. यह संस्था हर वर्ष देशभर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अल्पसंख्यक छात्रों को सम्मानित करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है