झारखंड की राजधानी रांची स्थित प्रतिष्ठित संस्थान मेकॉन को मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बुधवार (27 दिसंबर) को आयोजित हुआ. ‘री-इमेजिनिंग टूमारो : शेपिंग द फ्यूचर थ्रू डिसरप्टिव एंड इंटरडिसिप्लिनरी टेक्नोलॉजीज’ विषय पर आयोजित 38वीं भारतीय कांग्रेस में प्रतिष्ठित ‘आईईआई इंडस्ट्री एक्सलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. 38वीं भारतीय कांग्रेस की मेजबानी ‘इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), जबलपुर चैप्टर’ की ओर से हो रहा है. आयोजन भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से हुआ है. तीन दिवसीय समारोह 27 से 29 दिसंबर 2023 चलेगा. मेकॉन को पुरस्कृत किए जाने के दौरान मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, भारत सरकार के पूर्व सचिव यूपी सिंह भी मौजूद थे. मेकॉन के सीएमडी अजित कुमार सक्सेना और निदेशक (वाणिज्य) संजय कुमार वर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया. देश-विदेश के जाने-माने टेक्नोक्रेट्स और शिक्षाविदों के बीच मेकॉन के पदाधिकारियों को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया.
Also Read: चंद्रयान-3 : मेकॉन के 50 इंजीनियर्स की टीम ने इसरो के लिए डिजाइन किया था लांचिंग पैड
मेकॉन के सीएमडी ने सभी कर्मचारियों की बधाई
मेकॉन के देवाशीष वर्मा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मेकॉन के कई दशकों की उत्कृष्ट इंजीनियरिंग क्षमताओं और समृद्ध एवं विविध उद्योगों में उसकी निपुणता का प्रतीक है. यह पुरस्कार ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ देश को औद्योगिक रूप से विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारतीय उद्योगों के त्वरित विकास में सहयोग हेतु मेकॉन की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. इस उपलब्धि के लिए सीएमडी अजित कुमार सक्सेना और निदेशक (वाणिज्य) संजय कुमार वर्मा ने मेकॉन के सभी कर्मचारियों को बधाई दी है.
Also Read: मेकॉन स्थित जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र में कविता-भाषण प्रतियोगिता का आयोजन