रांची.
झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बूथ संख्या के आधार पर मेडिकल टीमों का गठन किया है. जिस बूथ संख्या में बुजुर्ग मतदाता अधिक हैं, वहां मोबाइल मेडिकल यूनिट की तैनाती की गयी है. रांची विधानसभा में 20 जगहों पर टीम की तैनाती रहेगी. इनमें चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ और एनएनएम-जीएनएम को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जबकि, सभी बूथों को नजदीकी अस्पतालों से टैग किया गया है. आकस्मिक परिस्थिति में वहां से मदद मिल सकेगी. टीम के गठन की जानकारी रांची उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को पत्र लिखकर विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए आवश्यक दवाओं से संबंधित सूची उपलब्ध करायी गयी है.रांची जिला में विधानसभा वार फर्स्ट एड मेडिकल किट उपलब्ध
राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन को 21 तरह की दवाएं और माइनर ड्रेसिंग-स्टीचिंग के लिए इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. रांची जिला में विधानसभावार आवश्यक दवाओं (फर्स्ट एड मेडिकल किट) उपलब्ध कराया गया है. जिसका वितरण चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों, पीठासीन पदाधिकारी के साथ ही सुरक्षा बलों के बीच किया जाना है.क्या है मेडिकल किट में
इलेक्ट्रोलाइट पाउडर (ओआरएस), डाइजीन (एंटासिड), बीटाडीन, हैंडीप्लास्ट, बैंडेज रोल, कॉटन रोल, सेवलॉन, डिक्लोफेनाक स्प्रे, कैप्सूल डेपिन, पैंटोप्राजोल, पैरासिटामोल, डोमपरिडोन, ओफ्लॉक्सासिन प्लस ऑर्निडाजोल टैब्लेट, डेक्सोना, हाइड्रोकार्टिसोन, एविल, एड्रेनालाइन, ड्रोटिन, डिक्लोनाक (सभी इंजेक्शन) सहित कुछ अन्य दवाएं, फेस मास्क (ट्रिपल लेयर), कैंची, सिरिंज, स्प्रिट, मच्छर भगाने की स्टिक सहित अन्य जरूरी सामग्री.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है