रांची : रिम्स में कोरोना वायरस के जांच की सुविधा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी एंड नेशनल इंफ्लूएंजा सेंटर ने जांच की अनुमति दे दी है. साइंटिस्ट एंड ग्रुप लीडर वर्षा पोटदार ने माइक्राेबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार को मेल कर बताया है कि आपकी मशीन की जांच रिपोर्ट अच्छी है, इसलिए जांच शुरू की जा सकती है. सूत्रों की मानें, तो मशीन उपलब्ध करानेवाली कंपनी ने रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को जांच किट उपलब्ध करा दी है.
एक व्यक्ति का सैंपल और इस मशीन की जांच रिपोर्ट को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी एंड नेशनल इंफ्लूएंजा सेंटर क्राॅस के लिए भेजा गया था. पुणे से जांच रिपोर्ट का मिलान किया गया, जिसमें सारी प्रामाणिकता सही पायी गयी. डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जांच की अनुमति मिल गयी है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की जांच के रिम्स प्रबंधन पहले कोलकाता लैब और बाद में जमशेदपुर के एमजीएम में सैंपल भेज कर जांच करा रहा था.
नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वाॅयरोलॉजी ने दी अनुमति, माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष ने की पुष्टि
माइक्राेबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष ने नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी एंड नेशनल इंफ्लूएंजा सेंटर से जांच की अनुमति मिलने की सूचना दी है. मंगलवार से उन्होंने जांच शुरू करने के लिए कहा है.
डॉ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक रिम्स
ये तैयारियां भी हैं
खेलगांव में तैयार कराया जा रहा है 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड
सरला-बिरला स्कूल में बना 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड
निजी अस्पतालों ने भी बंद किया रूटीन ओपीडी, इमरजेंसी ओपीडी में मिल रहा परामर्श