रांची : रिम्स के वर्तमान निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को तत्काल विरमित कर रिम्स के ही किसी प्रोफेसर को निदेशक का प्रभार दिये जाने की अनुशंसा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संचिका को मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेज दिया है. इस मामले में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे.
मंत्री ने संचिका में किसी वरीय को प्रभार देने के बाद स्थायी निदेशक की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराया जाने की अनुशंसा भी की है. गौरतलब है कि डॉ. दिनेश कुमार सिंह को कोरोना संक्रमण तक रिम्स निदेशक के पद पर रखे जाने का आदेश उच्च स्तर पर ही दिया गया था. यही वजह है कि इस पर अंतिम निर्णय भी उच्चस्तर पर ही लिया जायेगा.
नियुक्ति रद्द करने का आदेश: स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स मे थर्ड व फोर्थ ग्रेड में हुई नियुक्तियों को रद्द करने का आदेश दिया है. साथ ही इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. मंत्री ने आदेश दिया है कि रिम्स में जिन पदों पर अभी नियुक्ति पत्र नहीं बंटे हैं, उसे रद्द कर दिया जाये.
साथ ही जिन पदों पर नियुक्ति हो चुकी है, उसकी समीक्षा कर कार्रवाई की जाये. मंत्री ने यह आदेश विभागीय जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद फाइल पर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की अोर से रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को पत्र भेजा गया है.
ज्ञात हो कि रिम्स में थर्ड अौर फोर्थ ग्रेड कर्मियों की नियुक्ति में गड़बड़ी की जांच के लिए विभाग के संयुक्त सचिव चंद्र किशोर उरांव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में नियुक्तियों में अर्हता निर्धारण, स्थानीयता अादि मामले में नियमों का उल्लंघन कर गड़बड़ी करने की बात है.
गौरतलब है कि रिम्स में थर्ड और फोर्थ ग्रेड की 45 अलग-अलग पदों पर नियुक्तियों में अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी थी.इसके बाद जांच कमेटी गठित हुई. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि एम्स के अनुरूप योग्यता का निर्धारण किया गया, पर अलग-अलग पद पर खास व्यक्तियों को लिए सुविधानुसार योग्यता का निर्धारण किया गया.
मुख्यमंत्री लेंगे अंतिम फैसला : हमने फाइल करके विभाग को भेज दिया है. रिम्स निदेशक के मामले में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री ही लेंगे. रिम्स में जो गड़बड़ी हुई है, उस पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री