Jharkhand Government Newsरांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट के मंत्री गुरुवार को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में दोपहर 12:30 बजे से होगा. राजभवन को देर शाम तक मंत्रियों की सूची नहीं भेजी गयी थी. गुरुवार सुबह सरकार की ओर से सूची भेजी जायेगी. इधर, देर रात कांग्रेस के कोटे से मंत्रियों के नामों का खुलासा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस कोटे से राधाकृष्ण किशोर, डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह और शिल्पी नेहा तिर्की मंत्री होंगे. देर रात जिन्हें मंत्री बनाया जाना है, उन्हें सूचना दे दी गयी है. इधर, राजद कोटे से बननेवाले एक मंत्री के नाम को लेकर बुधवार देर रात तक सस्पेंस बरकरार रहा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हेमंत, राहुल व तेजस्वी ने की बात
इससे पहले पूरे दिन मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर ‘इंडिया गठबंधन’ में सरगरमी तेज रही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांग्रेस के आला नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी ने बात की. तीनों नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. इंडिया गठबंधन के घटक दल संतुलित और जातीय समीकरण साधने वाला कैबिनेट बनाना चाहते हैं. तीनोें दलों के बीच इस बात पर सहमति बनायी गयी कि कैबिनेट में हर वर्ग का प्रतिनिधित्व हो, लेकिन उनकी संख्या भी संतुलित रहे. देर शाम को हुई इस बैठक के बाद तीनों दलों ने नाम तय किये. भावी राजनीति को साधने वाली रणनीति पर काम करने की सहमति बनी. राहुल गांधी और तेजस्वी की मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद ही सूची तैयार की गयी.
देर रात तक दिल्ली दरबार में फंसा रहा कांग्रेस के मंत्रियों का मामला
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश बुधवार शाम दिल्ली से लौटे. कांग्रेस के विधायक भी दिल्ली से रांची पहुंच चुके हैं. मंत्रियों के नामों की घोषणा होने से पहले तक पार्टी विधायकों की भी बेचैनी बढ़ी हुई थी. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के मंत्रियों का मामला दिल्ली दरबार में ही बुधवार की रात तक फंसा था. कांग्रेस प्रभारी श्री मीर ने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से दो बार बात की. श्री वेणुगोपाल ने इंतजार करने को कहा था. श्री मीर की मुख्यमंत्री श्री सोरेन से भी बात हुई थी. मुख्यमंत्री को प्रभारी ने बताया था कि मामला आलाकमान के पास है. दिल्ली की सूचना का इंतजार हो रहा है.
झामुमो और राजद से मंत्री पद के लिए इनकी चर्चा
झामुमो : दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, हफीजुल हसन अंसारी, मथुरा महतो, अनंत प्रताप देव या चुन्ना सिंह
राजद : सुरेश पासवान व गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है