9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक अपने अधिकारी की जानकारी रखें : प्रो अशोक

शेख भिखारी मेमोरियल सोसायटी एनके-पिपरवार की ओर से बुधवार की शाम को डकरा वीआइपी सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया.

डकरा वीआइपी सभागार में मना अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

प्रतिनिधि, डकरा

शेख भिखारी मेमोरियल सोसायटी एनके-पिपरवार की ओर से बुधवार की शाम को डकरा वीआइपी सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया. अध्यक्षता इकबाल हुसैन ने की. मुख्य अतिथि डकरा काॅलेज के प्रो अशोक कुमार मुखर्जी व विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता शामिल हुए. अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर उपस्थित लोगों ने विस्तृत चर्चा की. इकबाल हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं हैं, जिसके कारण अल्पसंख्यकों का शोषण व उनके अधिकारों को नहीं दिया जाता. अशोक कुमार मुखर्जी ने बताया कि देश के भीतर धार्मिक, जातीय, नस्लीय और भाषाई अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षण के महत्व पर जोर देने के लिए 18 दिसंबर 1992 में संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के बाद 1992 नेशनल कमीशन फाॅर माइनोरिटी एक्ट लागू किया गया.

अनुच्छेद 29 और 30 में अल्पसंख्यकों के अधिकार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. संचालन इस्लाम अंसारी ने किया. इस अवसर पर तौहीद अंसारी, मो सुल्तान, मो असलम रिजवी, सलामत अंसारी, मुबारक अंसारी, अमजद खान, हैदर खान, अख्तर खान, सरफराज खान, जैनुल खान, जैनुल आबेदीन, अब्दुल मजीद, मुस्ताक अहमद, जिशान अहमद, कलीम रिजवी, मो बशीर, मो हुसैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें