20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2024 : सीएम हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, आगामी चुनाव को लेकर हुई चर्चा

झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री संग कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन भी किया.

Jharkhand News: झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने मुलाकात कर बधाई दी. इस दौरान आगामी चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं, राज्य के विकास और जनहित से जुड़े कई विषयों को लेकर भी विचार- विमर्श किया गया.

लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का मंथन

इधर, झारखंड आये कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी गयी है. एक बार फिर से राहुल गांधी देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं आम जनता की समस्याओं को लोकसभा में रखने लगे. आनेवाले दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की झारखंड में पब्लिक मीटिंग का प्रस्ताव रखा गया है, ताकि जितनी जल्दी हो सके चुनावी रैलियां और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं से उनकी भेंट के लिए सहमति ली जा सके.

Also Read: PHOTOS: झारखंड आदिवासी महोत्सव पर बोले सीएम हेमंत सोरेन- स्वाभिमान के लिए एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत

बूथ स्तर पर कांग्रेसजनों की टीम होगी तैयार

प्रदेश प्रभारी बुधवार को कांग्रेस भवन में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन भी किया गया. कहा कि संगठन की पूर्णता सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए मंडल एवं पंचायत स्तर की बची हुई कमेटियों का गठन 15 दिनों में किया जायेगा. वहीं, बूथ स्तर पर कांग्रेसजनों की टीम तैयार की जायेगी. यह टीम आनेवाले चुनाव के कार्यक्रम को लेकर एवं सरकार की उपलब्धियों, कांग्रेस की विचारधारा, भारत जोड़ो के संदेश को आम जनता के बीच पहुंचाने का काम करेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य के आरक्षित लोकसभा/विधानसभा क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है. राज्य स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा.

संगठन को मजबूत करने पर जोर : राजेश ठाकुर

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संगठन सशक्तिकरण को लेकर लगातार प्रदेश के नेता अपने-अपने प्रभार जिलों में जाकर एआईसीसी और पीसीसी द्वारा दिये गये सारे कार्यक्रमों को आयोजित करा रहे हैं. आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं.

Also Read: आदिवासियों के योगदान-संघर्ष को नहीं मिली जगह, झारखंड आदिवासी महोत्सव में हेमंत सोरेन के भाषण की 10 बड़ी बातें

I-N-D-I-A गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने पर जोर : आलमगीर आलम

वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि चुनाव को देखते हुए संगठन को पूरी तरह से मजबूत करने का कार्यक्रम प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक किया जा रहा है. निश्चित तौर पर 2024 में राज्य के अधिक से अधिक सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है. बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सुखदेव भगत, फुरकान अंसारी, केएन त्रिपाठी, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, भीम कुमार व संजय लाल पासवान मौजूद थे.

अविनाश पांडेय से मिले गो सेवा आयोग के अध्यक्ष, योजनाओं की दी जानकारी

दूसरी ओर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के झारखंड आगमन पर बुधवार को गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने उनसे मुलाकात की. अंगवस्त्र एवं शॉल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें गो सेवा आयोग का प्रतीक चिह्न भेंट की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी मौजूद थे. कांग्रेस प्रभारी ने गो सेवा आयोग के अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन ने आपको महती जिम्मेदारी दी है. पूरी तन्मयता से गो सेवा कार्य में लगें, जिससे राज्य की पहचान एक गौ रक्षक व गौ संवर्धक राज्य के रूप में हो. श्री प्रसाद ने गो सेवा आयोग के क्रियाकलापों के संबंध में उन्हें विस्तार से जानकारी दी. बताया कि आने वाले दिनों में राज्य की गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की जायेगी. इसमें गौ अभ्यारण्य, गौ मुक्तिधाम सभी गोशाला को हाइमास्ट लाइट लगाने की योजना शामिल है.

Also Read: झारखंड : वेतन भुगतान की मांग को लेकर राज्य में डायल 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों का हड़ताल शुरू,किया प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें