16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: कैश कांड को लेकर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कह दी यह बड़ी बात

कैश कांड को लेकर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बयान दिया है. उन्होंने कैश मामले में कई बातें मीडिया के समक्ष रखी है. उन्होंने कहा है कि कैश कांड को मीडिया ने नाम दिया है. वह असल में कैश कांड था ही नहीं, कैश कांड तब होता जब कहीं गैर-कानूनी ढंग से अर्जित करोड़ों रुपये बरामद हों.

Ranchi News: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी (MLA Naman Vixal Kongadi) ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी है. उन्होंने कहा कि सरकार स्थिर है, इसे लेकर कोई संदेह नहीं है. यह पूछे जाने पर कि आप ही की पार्टी के लोगों ने आप लोगों के ऊपर आरोप लगा दिये थे, ऐसे में आपका क्या कहना है? चूंकि पार्टी की हालिया बैठक में आप लोगों को नहीं बुलाया गया था, क्या आपकी पार्टी आपके साथ है? इस पर विधायक कोंगाड़ी ने कहा कि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है और हम न्यायालय का पूरा सम्मान करते हैं. हमने अपनी बात पार्टी आलाकमान के समक्ष रख दी है.

Also Read: झारखंड का अस्तित्व मिटाना चाहते हैं राज्यपाल? गवर्नर के एटम बम वाले बयान पर बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर

कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी (MLA Naman Vixal Kongadi) ने आगे कहा कि कोई भी समस्या या परेशानी स्थाई नहीं होती है. हर समस्या का सामाधान है. हम संभावनाओं पर विश्वास करते हैं. हमारे प्रदेश में अभी जो परिस्थितियां हैं वह भी स्थाई नहीं है. निश्चिततौर पर बादल छंटेंगे. हमें ईश्वर पर पूरा विश्वास है. जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. इन परिस्थितियों से लड़कर हम और मजबूत होंगे. हम, हमारी पार्टी और हमारी सरकार और मजबूती से आगे बढ़ेगी.

Also Read: Jharkhand News: विधायक इरफान अंसारी बोले- मैं CM हेमंत सोरेन के साथ, कैश कांड पर भी दिया बड़ा बयान

कैश कांड ( cash scandle) के बारे में पूछे जाने पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी (MLA Naman Vixal Kongadi) ने कहा कि कैश कांड को मीडिया ने नाम दिया है. वह असल में कैश कांड था ही नहीं, कैश कांड तब होता जब कहीं गैर-कानूनी ढंग से अर्जित करोड़ों रुपये बरामद हों. हमारे पास जो पैसा मिला, वह हमारा था. इस बात को हम शुरू से बताते आ रहे है. कुछ लोगों ने भ्रम की स्थिति फैलाई थी.

रिपोर्ट : सुनील चौधरी, समीर रंजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें