Monsoon In Jharkhand 2024: रांची-झारखंड में बुधवार को गरज के साथ बारिश के आसार हैं. वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें, तो रांची, रामगढ़, लोहरदगा, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका व गोड्डा जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. 28 जून से कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. फिलहाल राज्य में मानसून की स्थिति कमजोर है. 28 जून के बाद इसका असर दिखेगा. 21 जून को प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी है.
हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना
झारखंड के कुछ स्थानों पर 26 और 27 जून को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 28 और 29 जून को बारिश में थोड़ी वृद्धि देखी जा सकती है. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. 30 जून को राज्य में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है.
गरज के साथ वज्रपात की आशंका
झारखंड में 26, 27 और 28 जून के मौसम के मिजाज को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. बारिश के दौरान गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. इसलिए मौसम खराब रहने पर सावधान रहें. पेड़ के नीचे खड़ें नहीं हों. बिजली के खंभों से दूर रहें.
28 जून से कहीं-कहीं हो सकती है भारी बारिश
झारखंड में 28 जून से कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 30 जून को पलामू के आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
चाईबासा, पाकुड़ व साहिबगंज से गुजर रहा मानसून
मानसून झारखंड के चाईबासा, पाकुड़ व साहिबगंज से होता हुआ बिहार के रक्सौल की तरफ जा रहा है. तीन चार दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के और आगे बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. इससे झारखंड का अधिकांश हिस्सा कवर हो सकेगा.
पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम का मिजाज
पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गयी है. सबसे अधिक बारिश डुमरी (गुमला) में 92 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गयी है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया है.
झारखंड में अभी कमजोर है मानसून
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि झारखंड में मानसून अभी पूरी तरह नहीं फैल सका है. कुछ ही जिलों से फिलहाल गुजर रहा है. मानसून की स्थिति राज्य में कमजोर है. 28 जून से मानसून का असर दिखने लगेगा.
Also Read: Aaj Ka Mausam: गिरिडीह, हजारीबाग समेत झारखंड के 3 जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट