23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon session Jharkhand Vidhan Sabha : अनुपूरक बजट पारित, आज आ सकता है सरना धर्मकोड का प्रस्ताव

हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का 2584.82 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट सोमवार को सदन से पारित हो गया. विपक्ष के बहिष्कार और माले विधायक द्वारा एक बार फिर कटौती प्रस्ताव वापस लिये जाने के बाद सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पारित कर दिया.

रांची : हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का 2584.82 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट सोमवार को सदन से पारित हो गया. विपक्ष के बहिष्कार और माले विधायक द्वारा एक बार फिर कटौती प्रस्ताव वापस लिये जाने के बाद सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पारित कर दिया.

Also Read: Monsoon session Jharkhand Vidhan Sabha : लाठीचार्ज को लेकर सदन में हंगामा, मुख्यमंत्री ने कहा- प्रतिनिधि जाते हैं समझाने विपक्षी पहुंचते हैं उकसाने

बजट के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व की सरकार में लाये गये प्रस्तावों की समीक्षा कर रही है. इसमें जो भी उचित कदम होगा, सरकार उठायेगी. सदन के बाहर सरकार के प्रतिनिधियों ने संकेत दिया कि मंगलवार को सरकार सरना धर्मकोड को लागू करने का प्रस्ताव विधानसभा में ला सकती है. इसके लिए सरकार के घटक दलों ने आपस में बात भी की है. इस पर लगभग सहमति बन गयी है.

Also Read: झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर : बिजली के डीपीएस में छह और फिक्स्ड चार्ज में तीन महीने की छूट

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है. अगर मंगलवार को सदन सुचारू रूप से चला, तो इस प्रस्ताव के लाये जाने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. सदन में लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार से सरना धर्म कोड लागू करने संबंधी प्रस्ताव लाने का भी आग्रह किया.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने नियोजन नीति-2016 को बताया असंवैधानिक, 13 जिलों में 3684 शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी प्रभावित

Post by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें