MS Dhoni, रांची : भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का हरमू वाला घर एक बार फिर चर्चा में है. इसकी वजह है कि उन्हें हरमू में आवंटित प्लॉट की जांच की जाएगी कि उसका व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है या नहीं. अब रांची हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि केवल एम एस धौनी को नोटिस नहीं दिया गया है.
संजय लाल पासवान बोले- 300 लोगों को दिया गया नोटिस
संजय लाल पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने वहां पर रह रहे 300 लोगों को नोटिस दिया है जिन्हें हमने आवासीय उद्देश्यों से नोटिस दिया था. उन्होंने कहा कि उनमें से अधिकांश के आवेदन रद्द होने की संभावना है. मैंने संबंधित अधिकारियों से नोटिस की परिस्थितियों पर गौर करने को कहा है और अगर मामला वैसा ही है जैसा हम मान रहे हैं, तो हम नोटिस देंगे.
धौनी के प्लॉट में पैथेलॉजिकल लैब खोलने की सूचना
गौरतलब है कि शुक्रवार को खबर आयी थी कि एम एस धौनी को आवंटित आवास की जांच होगी कि कहीं उसका व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं हो रहा. उसके प्लॉट में पैथेलॉजिकल लैब खोलने की सूचना बोर्ड को मिली है. नियमानुसार आवास बोर्ड के किसी भी भूखंड या प्लॉट का इस्तेमाल व्यावसायिक तौर पर नहीं किया जा सकता है. फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि धौनी को किन शर्तों के साथ ये आवास मिला है. इनमें से कई लोगों के नोटिस का जवाब भी आ चुका है.