16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : समय से और तय रूट पर ही मुहर्रम का जुलूस निकालने का निर्देश

विभिन्न अखाड़ों और जुलूस के तय रूट का डीसी और एसएसपी ने किया निरीक्षण. कर्बला में डीसी और एसएसपी ने की चादरपोशी, मांगी अमन और चैन की दुआ.

रांची. जिला प्रशासन ने अखाड़ों को मुहर्रम का जुलूस निर्धारित रूट पर और समय से निकालने का निर्देश दिया है. वहीं, विधि व्यवस्था में सहयोग करने को भी कहा गया है. शनिवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कर्बला चौक, कोनका रोड, सेंट्रल स्ट्रीट हिंदपीढ़ी, धौताल अखाड़ा, लेक रोड, शिवाजी चौक लीलू अली अखाड़ा व डोरंडा युनूस चौक का निरीक्षण करने के बाद उक्त आदेश दिया. वहीं, अखाड़ाें के पदाधिकारियों से समस्या की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को इसका समाधान निकालने का निर्देश दिया.

विधि व्यवस्था में सहयोग की अपील

इधर, कर्बला से धौताल अखाड़ा और शिवाजी चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक के जुलूस रूट का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने अखाड़ाें से विधि व्यवस्था में सहयोग करने को कहा. इस पर अखाड़ा धारियों से कहा कि जुलूस में असामाजिक तत्व शामिल नहीं हों, इसको लेकर वह सजग रहेंगे. जुलूस में किसी भी तरह का खतरनाक करतब न हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश अखाड़ों को दिया गया है.

मेले में लाइट की व्यवस्था करने का अनुरोध

वहीं, कर्बला में लगने वाले मेले की जानकारी कमेटी के सदस्यों ने अधिकारियों को दी. उन्होंने लाइट, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और जेनरेटर की व्यवस्था का अनुरोध किया. इस पर अधिकारियों ने व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. इस दौरान कर्बला में डीसी और एसएसपी ने चादरपोशी की और अमन और चैन की दुआ मांगी. मौके पर एसडीएम उत्कर्ष कुमार गुप्ता, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर आलोक कुमार, श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव, अशोक यादव, साहेब अली, अशरफ अंसारी, मुमताज गद्दी आदि थे.

सड़क पर हुए गड्ढों को अविलंब भरने का निर्देश

वहीं, डोरंडा झंडा चौक से काली मंदिर रोड की ओर जानेवाली सड़क के बीच में हुए गड्ढे को अविलंब भरने का आदेश डीसी ने दिया है. उन्होंने नगर निगम के प्रशासक को कहा कि जहां भी गड्ढा है, उसे भरा जाये और स्लैब आदि लगाया जाये. इसके अलावा जुलूस के मार्ग में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था भी की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें